2017 में रॉ, स्मैकडाउन और NXT रोस्टर में काफी अलग-अलग चीज़ें देखने को मिली हैं। नए चैंपियंस बने हैं, नए चैलेंजर्स आये हैं और हमें सुपरस्टार शेक अप भी देखने को मिला है। WWE के फ्रेश और नए डायरेक्शन लेने के बावजूद कुछ अजीबोगरीब चीज़ें भी हुई हैं। WWE के द्वारा लिए गए कुछ निर्णयों पर सवाल उठाए जा सकते हैं। इस साल WWE ने जिस तरह कि बुकिंग की है उससे फैंस कन्फ्यूज़ हुए हैं और स्टोरीटेलिंग बहुत ही कम मौकों पर देखने में नज़र आई है। आइए नज़र डालते हैं 2017 में WWE द्वारा लिए गए 5 निर्णयों पर जिससे फैंस दुविधा में पड़ गए
बेली की बुकिंग
WWE रॉ में बेली के आने के बाद जिस तरह कंपनी ने उनकी बुकिंग की है वह चौंकाने वाली है। शुरुआत में नज़र आया था कि बेली रॉ विमेंस चैंपियनशिप जीतेंगी और लम्बे समय तक कंपनी का चेहरा रहेंगी। एलेक्सा ब्लिस के साथ फिउड में उनकी बार-बार बुरी तरीके से हार हुई। इसके बाद बेली को सीधा मिड कार्ड रैसलर के रूप में देखा जाने लगा। NXT में बेली का अच्छा फैनबेस था, लेकिन मेन रोस्टर में आकर उन्होंने अपने फैंस भी खो दिए।
जिंदर महल का उदय
अगर ऐसा कोई रैसलर है जिसको पुश मिलना फैंस को पसंद नहीं आया है तो वह है जिंदर महल। चैंपियन के रूप में जिंदर ने अच्छा काम किया है लेकिन काफी फैंस को उनपर अभी भी डाउट है। क़ाफी फैंस का मानना है कि महल कि शारीरिक ताकत भले ही मजबूत हुई है, लेकिन वह रिंग के अंदर उतने काबिल नहीं हैं कि उन्हें चैंपियन बनाया जाए। रैंडी ऑर्टन के खिलाफ लगातार तीन चैंपियनशिप मैच जीतना से फैंस और भी दुविधा में पड़ गए हैं।
फिन बैलर की इलायास सैमसन के साथ फिउड ?
रॉ में हाल ही में फिन बैलर को इलायास सैमसन के खिलाफ बुक किया गया था और ऐसा नज़र आ रहा है कि WWE आगे भी इस प्रोग्रामिंग को जारी रखना चाहता है। कुछ समय पहले जिस बैलर को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ फिउड करने के लिए हाइप किया जा रहा था अब उन्हें रोस्टर में नए आये सैमसन के साथ बुक किया जा रहा है। WWE ने बैलर की बुकिंग ठीक तरह से हैंडल नहीं की है। बैलर एक शानदार रैसलर हैं जिन्हे यूनिवर्सल टाइटल के लिए पुश किया जाना चाहिए लेकिन सैमसन के साथ फिउड का निर्णय फैंस की समझ से बाहर है।
रैसलमेनिया 33 में समोआ जो और फिन बैलर को शामिल न करना
रॉ रोस्टर में पिछले साल के दो सबसे बड़े ऐडिशन फिन बैलर और समोआ जो रहे हैं। दोनों ही रैसलर्स रैसलमेनिया का हिस्सा होने वाले थे। बैलर जहां आठ महीने की इंजरी से रिकवर होकर मेन रोस्टर में आये थे वहीं समोआ जो को ट्रिपल एच ने हायर किया था जिससे वह सैथ रॉलिंस की धुनाई करवा पाएं। दोनों ही रोस्टर का हिस्सा थे लेकिन इसके बावजूद क्रिएटिव टीम ने उन्हें रैसलमेनिया का हिस्सा नहीं बनाया। जो काफी निराशाजनक था।
मोजो राउली का आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल जीतना लेकिन पुश जिंदर महल को मिलना
रैसलमेनिया में फैंस ने मोजो राउली को आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल जीतते हुए देखा था। राउली ने जिंदर महल को एलिमिनेट कर इसे जीता था। जीत के बाद राउळी को काफी महीनो तक टीवी से दूर रखा गया। उनकी किसी के साथ फिउड नहीं कराई गई और उनके कैरक्टर में कोई डेवलपमेंट नहीं हुआ। जिसके कारण उन्हें कॉम्पिटिशन जीतने का कोई फायदा नहीं हुआ। लेखक: मार्क मैडिंसन, अनुवादक: मनु मिश्रा