जिंदर महल का उदय
अगर ऐसा कोई रैसलर है जिसको पुश मिलना फैंस को पसंद नहीं आया है तो वह है जिंदर महल। चैंपियन के रूप में जिंदर ने अच्छा काम किया है लेकिन काफी फैंस को उनपर अभी भी डाउट है। क़ाफी फैंस का मानना है कि महल कि शारीरिक ताकत भले ही मजबूत हुई है, लेकिन वह रिंग के अंदर उतने काबिल नहीं हैं कि उन्हें चैंपियन बनाया जाए। रैंडी ऑर्टन के खिलाफ लगातार तीन चैंपियनशिप मैच जीतना से फैंस और भी दुविधा में पड़ गए हैं।
Edited by Staff Editor