फिन बैलर की इलायास सैमसन के साथ फिउड ?
रॉ में हाल ही में फिन बैलर को इलायास सैमसन के खिलाफ बुक किया गया था और ऐसा नज़र आ रहा है कि WWE आगे भी इस प्रोग्रामिंग को जारी रखना चाहता है। कुछ समय पहले जिस बैलर को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ फिउड करने के लिए हाइप किया जा रहा था अब उन्हें रोस्टर में नए आये सैमसन के साथ बुक किया जा रहा है। WWE ने बैलर की बुकिंग ठीक तरह से हैंडल नहीं की है। बैलर एक शानदार रैसलर हैं जिन्हे यूनिवर्सल टाइटल के लिए पुश किया जाना चाहिए लेकिन सैमसन के साथ फिउड का निर्णय फैंस की समझ से बाहर है।
Edited by Staff Editor