रैसलमेनिया 33 में समोआ जो और फिन बैलर को शामिल न करना
रॉ रोस्टर में पिछले साल के दो सबसे बड़े ऐडिशन फिन बैलर और समोआ जो रहे हैं। दोनों ही रैसलर्स रैसलमेनिया का हिस्सा होने वाले थे। बैलर जहां आठ महीने की इंजरी से रिकवर होकर मेन रोस्टर में आये थे वहीं समोआ जो को ट्रिपल एच ने हायर किया था जिससे वह सैथ रॉलिंस की धुनाई करवा पाएं। दोनों ही रोस्टर का हिस्सा थे लेकिन इसके बावजूद क्रिएटिव टीम ने उन्हें रैसलमेनिया का हिस्सा नहीं बनाया। जो काफी निराशाजनक था।
Edited by Staff Editor