5 निर्णय जो Wrestlemania 34 का मज़ा किरकिरा कर सकते हैं

क्या WWE रैसलमेनिया 34 खराब करना चाहती है? आपको ये किसी बच्चे कि कोरी कल्पना या किसी फैन द्वारा उड़ाई गई अफवाह लग रही होगी, पर ऐसा नहीं है। WWE ने पूर्व में रैसलमेनिया खराब किया है, और ये इस साल भी हो सकता है, यहां तक कि बड़े रैसलर्स की लेगेसी भी खराब हो सकती है। आइए हम आपको बताते हैं वो 5 कारण जिनकी वजह से ऐसा हो सकता है:

#5 अंडरटेकर का फिर से हारना

अब चूंकि अंडरटेकर का रिंग में समय बहुत कम ही बचा हुआ है इसलिए ये उनको कम नुकसान करेगा, पर ऐसा निर्णय लेना ही क्यों? रैसलमेनिया 30 पर जब ब्रॉक लैसनर ने अंडरटेकर को हराया था तो उससे फैंस काफी निराश हुए थे, और कुछ तो हैरान थे। उस समय इसे डैनियल ब्रायन द्वारा WWE टाइटल जीतने के क्रम ने थोड़ा कम कर दिया था, पर कई फैंस के लिए शो अंडरटेकर के हारने के बाद ही खराब हो चुका था। उसके बाद ये रैसलमेनिया 33 पर दोबारा हुआ और तब रोमन को फैंस से काफी हील रिएक्शन मिला था। अब इसे तीसरी बार क्यों करना?

#4 डैनियल ब्रायन को लड़ने ना देना

डैनियल ब्रायन को जिस प्रकार की चोट लगी हैं उसके आधार पर तो कंपनी ने सही निर्णय लिया है। ये बात भी समझने लायक है कि डैनियल ब्रायन लड़ना चाहते हैं, और फैंस भी यही चाहते हैं, पर उन्हें ये बात जाननी पड़ेगी कि डैनियल का मैच वैसा नहीं होगा जैसा उन्हें पहले मिलता था। इसके साथ ही ब्रायन एक बेहद महत्वपूर्ण स्थिति में है, और अगर कम्पनी चाहे तो उनके एक मैच से काफी मुनाफा भी कमा सकती हैं। इस एक मैच से ब्रायन को वो विदाई मिलेगी जिसके वो हकदार हैं। ये रैसलमेनिया 34 का सबसे बड़ा सैलिंग पॉइंट हो सकता है।

#3 महिला रैसलर्स का मेन इवेंट में होना

अब ये इस समय शायद ही कोई सोच रहा होगा, खासकर तब जबकि महिला रैसलर्स का एक रॉयल रंबल मैच होने वाला है। अब अगर आप रोंडा राउज़ी बनाम असुका कराना चाहते हैं या फिर शार्लेट को इस मैच में जोड़ना चाहे या इनके बीच एकल प्रतियोगिता हो, पर जबतक उसमें कोई स्टिपुलेशन जैसे कि एक्सट्रीम रूल्स या केज मैच ना हो तबतक वो बेकार लगेगा और शायद डेस्परेट भी। या तो इसके लिए सभी महिला रैसलर्स को एक साथ लाकर उसमें स्टिपुलेशन ड़ाल दीजिए, पर वो भी नाकाफी है।

#2 फिन बैलर के लिए कोई यूनिवर्सल टाइटल मैच नहीं

जबसे फिन बैलर चोट के बाद आए है तबसे उन्हें यूनिवर्सल टाइटल के लिए मौका नहीं मिला है। इस समय इन्होंने बैलर क्लब का गठन किया है और ये संभावना है कि उन्हें कोई मिडकार्ड फिउड दे दिया जाएगा जो कि इनके हुनर का अपमान ही है। इस समय कोई नहीं जानता कि वो रैसलमेनिया पर क्या करेंगे। अब ये सही नहीं रहेगा कि फिन जैसे टैलेंट को एक मिडकार्ड फिउड में रखा जाए या फिर ट्रिपल एच के साथ एक मैच देकर एक सांत्वना भरा पल बनाया जाए। वो यूनिवर्सल टाइटल के योग्य हैं और उन्हें इस कहानी में जल्द लाना चाहिए, ना कि देर में। कहीं ये देरी फैंस को रैसलमेनिया 34 देखने से विमुख ना कर दे।

#1 रोमन रेंस बनाम ब्रॉक लैसनर

रोमन रेंस बनाम ब्रॉक लैसनर पहली बार के बाद शायद ही कोई देखना चाहेगा। इस मैच का विकल्प सोचा गया है ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम रोमन रेंस, पर वो भी सिर्फ तब ही सही है अगर स्ट्रोमैन को जीत मिले, जिसके आसार कम हैं। अब अगर ब्रॉन स्ट्रोमैन नहीं जीत रहे और रोमन-ब्रॉक ही लड़ेंगे तो फिर WWE को अपने रैसलमेनिया मेन इवेंट के बारे में दोबारा से सोचने की ज़रूरत है, क्योंकि जबसे पिछले साल शील्ड अलग हुआ है और रोमन वायरस इंफेक्शन से बाहर हुए थे, उसके बाद से उनकी लैकलस्टर पुश ने उन्हें फैंस के बीच वो पकड़ बनाने ही नहीं दी। अच्छा ये होगा कि WWE अपने इस मेन इवेंट को दोबारा शुरुआत से बनाए, ताकि फैंस की जिज्ञासा और उत्सुकता बनी रहे। लेखक: ब्रायन थॉर्नसबर्ग, अनुवादक: अमित शुक्ला