#3 महिला रैसलर्स का मेन इवेंट में होना
अब ये इस समय शायद ही कोई सोच रहा होगा, खासकर तब जबकि महिला रैसलर्स का एक रॉयल रंबल मैच होने वाला है। अब अगर आप रोंडा राउज़ी बनाम असुका कराना चाहते हैं या फिर शार्लेट को इस मैच में जोड़ना चाहे या इनके बीच एकल प्रतियोगिता हो, पर जबतक उसमें कोई स्टिपुलेशन जैसे कि एक्सट्रीम रूल्स या केज मैच ना हो तबतक वो बेकार लगेगा और शायद डेस्परेट भी। या तो इसके लिए सभी महिला रैसलर्स को एक साथ लाकर उसमें स्टिपुलेशन ड़ाल दीजिए, पर वो भी नाकाफी है।
Edited by Staff Editor