#2 फिन बैलर के लिए कोई यूनिवर्सल टाइटल मैच नहीं
जबसे फिन बैलर चोट के बाद आए है तबसे उन्हें यूनिवर्सल टाइटल के लिए मौका नहीं मिला है। इस समय इन्होंने बैलर क्लब का गठन किया है और ये संभावना है कि उन्हें कोई मिडकार्ड फिउड दे दिया जाएगा जो कि इनके हुनर का अपमान ही है। इस समय कोई नहीं जानता कि वो रैसलमेनिया पर क्या करेंगे। अब ये सही नहीं रहेगा कि फिन जैसे टैलेंट को एक मिडकार्ड फिउड में रखा जाए या फिर ट्रिपल एच के साथ एक मैच देकर एक सांत्वना भरा पल बनाया जाए। वो यूनिवर्सल टाइटल के योग्य हैं और उन्हें इस कहानी में जल्द लाना चाहिए, ना कि देर में। कहीं ये देरी फैंस को रैसलमेनिया 34 देखने से विमुख ना कर दे।
Edited by Staff Editor