#1 रोमन रेंस बनाम ब्रॉक लैसनर
रोमन रेंस बनाम ब्रॉक लैसनर पहली बार के बाद शायद ही कोई देखना चाहेगा। इस मैच का विकल्प सोचा गया है ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम रोमन रेंस, पर वो भी सिर्फ तब ही सही है अगर स्ट्रोमैन को जीत मिले, जिसके आसार कम हैं। अब अगर ब्रॉन स्ट्रोमैन नहीं जीत रहे और रोमन-ब्रॉक ही लड़ेंगे तो फिर WWE को अपने रैसलमेनिया मेन इवेंट के बारे में दोबारा से सोचने की ज़रूरत है, क्योंकि जबसे पिछले साल शील्ड अलग हुआ है और रोमन वायरस इंफेक्शन से बाहर हुए थे, उसके बाद से उनकी लैकलस्टर पुश ने उन्हें फैंस के बीच वो पकड़ बनाने ही नहीं दी। अच्छा ये होगा कि WWE अपने इस मेन इवेंट को दोबारा शुरुआत से बनाए, ताकि फैंस की जिज्ञासा और उत्सुकता बनी रहे। लेखक: ब्रायन थॉर्नसबर्ग, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor