WWE में NXT को मिलाकर इस वक्त 9 चैम्पियनशिप हैं, जिसमें कई सुपरस्टार्स अपनी फाइट से लोगों का मनोरंजन करते हैं। वहीं कई बड़े दिग्गज रॉ, स्मैकडाउन लाइव और कई प्रगतिशील प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे हैं। कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि हर बेल्ट की चैम्पियनशिप को महत्वपूर्ण बनाया जा सकता है। उनका मानना है कि सिर्फ कुछ चैम्पियनशिप बेल्ट पर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए। इन सालों में कई ख़िताब आए और चल गए। कुछ ने बेहतरीन रैसलर WWE को दिए, जिन्हें दर्शकों का प्यार भी मिला। वहीं, कुछ ख़िताब कब आए और कब चल गए, पता ही नहीं चला। मौजूदा समय में देखा तो कुछ खत्म हो गई चैम्पियनशिप पुरानी ख्याति प्राप्त कर सकती है। इससे उन चेहरों को मदद मिल सकती है, जो बड़े चेहरों और नामों के बीच कहीं गूम हो गए हैं।
5.हार्डकोर चैम्पियनशिप
कंपनी के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि उसके पास इस वक्त कई सुपरस्टार्स जिन्हें विभिन्न चैम्पियनशिप में भेजा जा सकता है। मौजूदा दृश्यों को देखकर ऐसा लग रहा है, मानों WWE मैचों को और बर्बर करने में लगी है, और बर्बर मैचों के लिए ही तो हार्डकोर चैम्पियनशिप रखी गई थी। हार्डकोर चैम्पियनशिप शुरू करने से कंपनी को एक नया चेहरा मिला जाएगा, जो ख़िताब को बचाने के लिए फाइट करता हुआ नज़र आएगा। किसी ज़माने में मिक फोले ने टूटी बेल्ट का इस्तेमाल किया था। अगर कंपनी उसी बेल्ट का इस्तेमाल करती है, तो ये पुरानी यादें ताज़ा करने जैसा होगा।
4.वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियनशिप
रैसलिंग के इतिहास में इस लंबे सोने के बेल्ट का खासा महत्व रहा है। NWA ब्रैंड टाइटल से इसकी शुरुआत हुई थी, जो कि आगे चलकर WCW की मार्क्यू चैम्पियनशिप बनी, जब WWE ने कंपनी को ख़रीद लिया। ख़रीदने के बाद भी कंपनी ने कुछ ख़िताब को बरकरार रखने का फैसला किया था। इस परिवर्तन के समय WCW चैम्पियनशिप आगे चलकर वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियनशिप बनीं। बेल्ट का इतिहास इतना शानदार है कि इसे लेकर चलने वाले के शानदार एहसास का अंदाजा लगाया जा सकता है। मौजूदा समय में गोल्डबर्ग जो बेल्ट का बचाव कर रहे हैं, उसके लिए ये एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।
3.द मिलियन डॉलर चैम्पियनशिप
द मिलियन डॉलर चैम्पियनशिप की शुरुआत टेड डीबायस़ेस एक ऐसे कदम से हुई थी, जिसे ग्राहकों को रिझाने के लिए किया गया था। बाद में इसका इस्तेमाल ईनाम के तौर पर किया जाने लगा। क्रूजवेट क्लासिक और द यूनाइटेड किंगडम चैम्पियनशिप टूर्नामेंट WWE के लिए काफी सफल रहा था। इस तरह की चैम्पियनशिप को काफी दर्शक फिर से देखना चाहेंगे। मिलियन डॉलर चैम्पियनशिप कंपनी साल में एक बार फिर करा सकता है, जिसमें जितने वाले विजेता को ईनाम में मिलियन डॉलर की राशी और बेल्ट दी जाए। विजेता उस बेल्ट को तब तक लेकर घूम सकता है, जब तक कि उसे नया विजेता नहीं मिल जाता। वैसे भी, एक बहुमूल्य बेल्ट पर धूल-मिट्टी पड़ने से अच्छा है कि वह किसी दिग्गज के कंधे या पिर कमर की शोभा बढ़ाए।
2.टेलिविज़न चैम्पियनशिप
एक समय WCW टेलिविज़न चैम्पियनशिप को यूनाइटेड स्टेट्स और वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियनशिप के बाद तीसरा सबसे बड़ा ख़िताब माना जाता था। उस समय इस ख़िताब ने न जाने कितनी प्रतिभा को उभारा था। क्रिस जेरिको, विलियम रिगल, बुकर टी, लेक्स लुगर और डायमंड डलास इस ख़िताब से जीतकर फायदा उठा चुके हैं। मौजूदा समय में कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं, जिन्हें इस ख़िताब के फिर से शुरू होने से फायदा हो सकता है। अपोलो क्रूज़, टाइटस ओ’नील और मोजो रोली के लिए ये ख़िताब संजीवनी बूटी साबित हो सकता है।
1.क्रूजवेट टैग टीम चैम्पियनशिप
ऐसा कहा जा सकता है कि क्रूजवेट टैग टीम चैम्पियनशिप को लोकप्रिय होने का कोई मौका नहीं दिया गया। इस बेल्ट की शुरुआत शायद सही समय पर नहीं हुई, क्योंकि WWE ने कंपनी खरीदते ही बेल्ट को भी रिटायर कर दिया। इस चैम्पियनशिप की ख़ासियत ही ये है कि इसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को शुमार किया जा सकता है। टोनी निज़ और ड्रूय गुलक की जुगलबंदी WWE में देखने को मिल रही है। इसी तरह की कुछ और जोड़ियों को तैयार कर लिया जाए, तो इस पुरानी चैम्पियनशिप को फिर से शुरू किया जा सकता है। वैसे कहा जाता है कि ‘ओल्ड इज़ गोल्ड’ अब देखना ये होगा कि कंपनी के लिए ये पुरानी चैम्पियनशिप कब गोल्ड नज़र आती है। इसमें भी कोई संदेह नहीं है कि कंपनी को अगर इन चैम्पियनशिप को शुरू करने में फायदा होता है, तो वो इसे जरुर शुरू करेगी।