4.वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियनशिप
रैसलिंग के इतिहास में इस लंबे सोने के बेल्ट का खासा महत्व रहा है। NWA ब्रैंड टाइटल से इसकी शुरुआत हुई थी, जो कि आगे चलकर WCW की मार्क्यू चैम्पियनशिप बनी, जब WWE ने कंपनी को ख़रीद लिया। ख़रीदने के बाद भी कंपनी ने कुछ ख़िताब को बरकरार रखने का फैसला किया था। इस परिवर्तन के समय WCW चैम्पियनशिप आगे चलकर वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियनशिप बनीं। बेल्ट का इतिहास इतना शानदार है कि इसे लेकर चलने वाले के शानदार एहसास का अंदाजा लगाया जा सकता है। मौजूदा समय में गोल्डबर्ग जो बेल्ट का बचाव कर रहे हैं, उसके लिए ये एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।
Edited by Staff Editor