3.द मिलियन डॉलर चैम्पियनशिप
द मिलियन डॉलर चैम्पियनशिप की शुरुआत टेड डीबायस़ेस एक ऐसे कदम से हुई थी, जिसे ग्राहकों को रिझाने के लिए किया गया था। बाद में इसका इस्तेमाल ईनाम के तौर पर किया जाने लगा। क्रूजवेट क्लासिक और द यूनाइटेड किंगडम चैम्पियनशिप टूर्नामेंट WWE के लिए काफी सफल रहा था। इस तरह की चैम्पियनशिप को काफी दर्शक फिर से देखना चाहेंगे। मिलियन डॉलर चैम्पियनशिप कंपनी साल में एक बार फिर करा सकता है, जिसमें जितने वाले विजेता को ईनाम में मिलियन डॉलर की राशी और बेल्ट दी जाए। विजेता उस बेल्ट को तब तक लेकर घूम सकता है, जब तक कि उसे नया विजेता नहीं मिल जाता। वैसे भी, एक बहुमूल्य बेल्ट पर धूल-मिट्टी पड़ने से अच्छा है कि वह किसी दिग्गज के कंधे या पिर कमर की शोभा बढ़ाए।
Edited by Staff Editor