5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें यूनिवर्सल चैंपियन जरूर बनना चाहिए

इसमें कोई शक नहीं है कि ब्रॉक लैसनर इस समय WWE रोस्टर में सबसे पॉपुलर सुपरस्टार हैं। ब्रॉक लैसनर पिछले साल रैसलमेनिया 33 से यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं। वर्तमान में WWE में इस समय सबसे ज्यादा दो बातों की चर्चा होती है और वह है यूनिवर्सल टाइटल और ब्रॉक लैसनर की। पिछले साल से लेकर अब तक लैसनर ने कई मौके पर यूनिवर्सल टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव किया है लेकिन अब उनके टाइटल गंवाने की अफवाह तेजी से चलनी शुरू हो गई है। हमारे ख्याल से अब समय आ गया है कि हमें WWE में नया यूनिवर्सल चैंपियन देखने को मिले। इसी कड़ी में हम उन 5 योग्य सुपरस्टार्स के बारे में चर्चा करेंगे जिन्हें यूनिवर्सल टाइटल जरूर जीतना चाहिए।

Ad

सैमी जेन

सैमी जेन WWE में सबसे ज्यादा हार्ड वर्कस में से एक हैं। साल 2016 में मेन रोस्टर में आने के बाद उन्होंने कई शानदार परफॉर्मेंस दी। सैमी जेन का पिछला एक साल काफी शानदार रहा है। उनकी रैसलिंग क्षमता और माइक कौशल उन्हें एक बड़ा सुपरस्टार बनाने की राह पर है। सैमी जेन पिछले साल जब से हील के रुप में बदले हैं तब से उन्होंने फैंस का और ज्यादा मनोरंजन किया है। ऐसे में सैमी जेन अगर यूनिवर्सल चैंपियन बनते हैं तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है।

youtube-cover
Ad


फिन बैलर

WWE Live Paris At Accorhotels Arena In Paris
Ad

सैमी जेन की तरह फिन बैलर भी खराब बुकिंग का शिकार हुए हैं। मेन रोस्टर पर आने के बाद उन्हें उतने मौके नहीं मिले जिसके वह हकदार थे। फिन बैलर को लंबे समय से कंपनी में बिग पुश की जरूरत है। इसमें कोई शक नहीं है कि फिन बैलर एक सॉलिड वर्कस हैं। पहले यूनिवर्सल चैंपियन बनने वाले फिन बैलर के पास भले ही माइक स्किल उतनी अच्छी नहीं हो लेकिन वह अपनी शानदार परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहते हैं। हमारे ख्याल से WWE को फिन बैलर को यूनिवर्सल चैंपियन के रुप में एक मौका देना चाहिए।

youtube-cover
Ad


केविन ओवंस

WWE Germany Live Bremen - Road To Wrestlemania
Ad

केविन ओवंस ने अगस्त 2016 से मार्च 2017 तक लगभग 6 महीने तक यूनिवर्सल चैंपियन बने रहे। कई फैंस इस बात से सहमत थे कि केविन ओवंस जब तक यूनिवर्सल चैंपियन बने रहे तब तक उन्होंने ज्यादा मनोरंजन किया। केविन ओवंस पिछले काफी समय से शेन मैकमैहन के साथ फिउड में शामिल रहे हैं और अब समय में आ गया है केविन ओवंस नई फिउड में शामिल हो और यूनिवर्सल चैंपियन बने।

youtube-cover
Ad


सैथ रॉलिंस

Enter
Ad

सैथ रॉलिंस ने जब दो साल पहले WWE में वर्ल्ड टाइटल जीता तो सैथ के लिए यह एक शानदार पल था। लेकिन इसके बाद कई मौके पर सैथ रॉलिंस का लक काफी खराब रहा। पिछले साल चोट के बाद वापसी करने वाले सैथ रॉलिंस ने कई शानदार परफॉर्मेंस दी हैं। अफवाहें ऐसी चल रही है कि सैथ रॉलिंस जल्द ही यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं अगर ऐसा हुआ तो यह सैथ के करियर के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी।

youtube-cover
Ad


ब्रॉन स्ट्रोमैन

WWE Live 2017
Ad

इस समय मंडे नाइट रॉ पर अगर यूनिवर्सल चैंपियनशिप का कोई सुपरस्टार सबसे योग्य है तो वह हैं ब्रॉन स्ट्रोमैन। पिछले 12 महीनों में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जिस तरह से परफॉर्मेंस दी है वह वाकई काबिले तारीफ है। स्ट्रोमैन को पिछले काफी से WWE में बिग पुश की जरूरत है हालांकि हाल ही में ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में उन्होंने 50 मैन रंबल जीत एक पुश हासिल किया लेकिन अब समय आ गया है कि WWE उन्हें बड़े टाइटल के सेलेक्ट करें।

youtube-cover
Ad
 लेखक: डेविड सी, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications