WWE Raw की 25वीं सालगिरह पर आकर 5 बड़े काम कर सकते हैं अंडरटेकर

रॉ का पहला एपिसोड 11 जनवरी, 1993 में हुआ था, जोकि मैनहैटन सेंटर स्टूडियो के ग्रैंड बॉलरूम में USA नेटवर्ट द्वारा लाइव दिखाया गया था। इस एपिसोड में कई दिग्गज सुपरस्टार शामिल हुए, लेकिन कंपनी में कोई भी अंडरटेकर से ज्यादा पॉपुलर और वफादार नहीं बन पाया। रॉ के पहले एपिसोड में द डैडमैन का मुकाबला डेमियन डिमेंटो के साथ हुआ था, जोकि अभी भी कंपनी में हुई सबसे बेहतरीन चीजों में से एक माना जाता है। दरअसल आप ये तो भूल ही जाइए कि रॉ की 25वीं सालगिरह द फिनोम के बिना कैसे बनेगी, जिन्होंने लॉकर रूम का नेतृत्व किया और WWE को आज की तारीख में ग्लोबल फिनोमिनम बनाया। द डैडमैन ने इस बिजनेस को अपना दिल और आत्मा दी है, जिसमें उन्होंने अपने आपको रिंग में सबसे बेहतरीन और प्रतिष्ठित सुपरस्टार के रूप में खड़ा किया है। बहरहाल उन्होंने रैसलमेनिया स्ट्रीक में भी काफी प्रसिद्ध रोल निभाया है, लेकिन दुर्भाग्य से, ‘हर अच्छी चीज़ों का जरूर अंत होता है।‘ द डैडमैन को 22 जनवरी, 2018 में शामिल करने के लिए प्रचारित किया गया है, जोकि शो में प्रसिद्ध रोल के लिए बुक किए जाएंगे।

1. रिटायरमेंट की घोषणा

अंडरटेकर ने पिछले दो दशक से अपनी भयानक गिमिक से WWE यूनिवर्स को बेहद एंटरटेन किया है और अभी भी उनके बहुत फैंस हैं। उनकी यूनीक रैसलमेनिया स्ट्रीक ने ही उन्हें हर समय एक बेहतरीन सुपरस्टार के रूप में मजबूत किया है। हालांकि, रैसलमेनिया 30 में ब्रॉक लैसनर द्वारा हारने के बाद उनकी स्ट्रीक दुर्भाग्य से टूट गई थी और वहीं पिछले साल उनका आखिरी मोड तब खत्म हुआ, जब रोमन रेंस द्वारा उन्हें हार मिली। बहरहाल मंडे नाइट रॉ की 25वीं सालगिरह में द अंडरटेकर के रोल की अभी तक पुष्टि नहीं की गई है, पूरी संभावना है कि द डैडमैन रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं।

2. द डैडमैन अपना यार्ड वापिस ले पाएंगे ?

दरअसल बुकिंग के दृष्टिकोण से ये एंकाउंटर बहुत कुछ लेकर आता है। पिछले साल रेंस ने केवल अंडरटेकर को हराया ही नहीं था, बल्कि उनके यार्ड पर अपना कब्जा भी किया था। द बिग डॉग को इतिहास में सबसे ज्यादा नकारात्मक प्रतिक्रिया तब मिली, जब उन्होंने द फिनोम को उस रात हराया था। बहरहाल सैगमेंट तब खत्म हुआ, जब रेंस ने WWE यूनिवर्स को वो यार्ड हासिल कर दिखाया, जो द अंडरटेकर का प्लेग्राउंड हुआ करता था। इसके बाद सफलता प्राप्त करने के लिए उन्होंने ये रिकॉर्ड बनाया, जिसके बाद वो कंपनी में टॉप सुपरस्टार बन गए। WWE ने रेंस को ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए अपनी सारी पावर लगा देना चाहती है। दरअसल उन्हें ‘ए लिस्टर’ द मिज़ के खिलाफ रॉ की 25वीं सालगिरह में इंटरकॉन्टिनेंटल मैच के लिए चुना गया है।

3. ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराने के लिए केन के साथ हाथ मिला सकते हैं टेकर

रैसलिंग के इतिहास में ‘द ब्रदर ऑफ डैस्ट्रक्शन’ सबसे प्रमुख गुटों में से एक है। द फिनोम के डेब्यू की 25वीं सालगिरह पर उन्होंने सर्वाइवर सीरीज 2015 में वायट फैमिली के खिलाफ अपनी टीम बनाई थी। इन दोनों ने वायट के खिलाफ लड़, स्ट्रोमैन को टेबल पर फेंक दिया था। इसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन मंडे नाइट रॉ में एक डोमिनेंट मॉन्सटर के रूप में हमेशा आते थे, ताकि वो अपने विरोधियों को खत्म कर सकें। रैसलमेनिया 32 में स्ट्रोमैन और अंडरटेकर का मैच रखने का प्लान था, लेकिन ब्रॉन की ऑडियंस के साथ कम कनेक्शन की वजह, विंस को कुछ और सोचने पर मजबूर किया। लेकिन उन्होंने अपने आपको रिंग में साबित कर दिया है, जिसके बाद उन्होंने अपने आपको मॉन्स्ट्रस रूप में फैंस को काफी प्रभावित किया है। WWE शायद द डैडमैन और केन को एक साथ स्ट्रोमैन के खिलाफ लड़ने के लिए दोबारा बुक कर सकती है, जोकि एटिट्यूड एरा में आखिरी बार दोनों सबसे डोमिनेंट परफॉर्मर के रूप में उभर कर आ सकते हैं

4. रॉयल रंबल में एंट्री

शायद, ये मुमकिन नहीं हैं, लोकिन WWE में कुछ भी हो सकता है। द अंडरटेकर की पिछले साल रॉयल रंबल में एंट्री काफी बेहतरीन थी, लेकिन वो द बिग डॉग द्वारा एलिमिनेट हो गए थे। द अंडरटेकर मंडे नाइट रॉ की 25वीं सालगिरह में दिख सकते हैं और फैंस भी सुपर डूम में द डैडमैन के आखिरी सफर की उम्मीद कर रहे हैं, वहीं हो सकता है कि 52 साल के द डैडमैन अपनी रॉयल रंबल में एंट्री की घोषणा कर सकते हैं। दरअसल उनके आने की घोषणा पक्की है और शायद रॉयल रंबल में द डैडमैन की एंट्री की संभावना उनके फैंस को बेहद खुश कर सकता है।

5. जॉन सीना के साथ आमना-सामना

जॉन सीना और डैडमैन दोनों दिग्गज सुपरस्टार्स स्पॉटलाइट में अकेले ही काफी हैं, वहीं इन दोनों ही फिउड एक स्पेशल फिउड साबित हो सकती है। सुपरडूम में इस साल रैसलमेनिया मैच में दोनों दिग्गजों की एक साथ लड़ने की संभावना लगाई जा रही है। वहीं WWE भी मंडे नाइट की 25 सालगिरह को एक यादगार पल बनाना चाहती है, जोकि अंडरटेकर और जॉन सीना के बीच मैच कराकर ड्रीम मैच कराना चाहती है। दरअसल ये वो मैच है जिसे वर्ल्ड होते हुए देखना चाहता है, जिसकी वाकई में इस साल होने की संभावना है। लेखक- आबिद खान, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया