WWE Raw की 25वीं सालगिरह पर आकर 5 बड़े काम कर सकते हैं अंडरटेकर

2. द डैडमैन अपना यार्ड वापिस ले पाएंगे ?

दरअसल बुकिंग के दृष्टिकोण से ये एंकाउंटर बहुत कुछ लेकर आता है। पिछले साल रेंस ने केवल अंडरटेकर को हराया ही नहीं था, बल्कि उनके यार्ड पर अपना कब्जा भी किया था। द बिग डॉग को इतिहास में सबसे ज्यादा नकारात्मक प्रतिक्रिया तब मिली, जब उन्होंने द फिनोम को उस रात हराया था। बहरहाल सैगमेंट तब खत्म हुआ, जब रेंस ने WWE यूनिवर्स को वो यार्ड हासिल कर दिखाया, जो द अंडरटेकर का प्लेग्राउंड हुआ करता था। इसके बाद सफलता प्राप्त करने के लिए उन्होंने ये रिकॉर्ड बनाया, जिसके बाद वो कंपनी में टॉप सुपरस्टार बन गए। WWE ने रेंस को ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए अपनी सारी पावर लगा देना चाहती है। दरअसल उन्हें ‘ए लिस्टर’ द मिज़ के खिलाफ रॉ की 25वीं सालगिरह में इंटरकॉन्टिनेंटल मैच के लिए चुना गया है।