5. जॉन सीना के साथ आमना-सामना
Ad

जॉन सीना और डैडमैन दोनों दिग्गज सुपरस्टार्स स्पॉटलाइट में अकेले ही काफी हैं, वहीं इन दोनों ही फिउड एक स्पेशल फिउड साबित हो सकती है। सुपरडूम में इस साल रैसलमेनिया मैच में दोनों दिग्गजों की एक साथ लड़ने की संभावना लगाई जा रही है। वहीं WWE भी मंडे नाइट की 25 सालगिरह को एक यादगार पल बनाना चाहती है, जोकि अंडरटेकर और जॉन सीना के बीच मैच कराकर ड्रीम मैच कराना चाहती है। दरअसल ये वो मैच है जिसे वर्ल्ड होते हुए देखना चाहता है, जिसकी वाकई में इस साल होने की संभावना है। लेखक- आबिद खान, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया
Edited by Staff Editor