रैसलमेनिया 34 पर ऐसे कई दर्शक हैं जो यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच की जगह दूसरे मैच को ज्यादा महत्व दे रहे होंगे, लेकिन एक बात तो साफ है कि ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच होने वाले इस मैच को कोई नज़रअंदाज़ नहीं कर सकता। ये मैच एक मजेदार मैच साबित होगा।
इसका सबूत हमे रैसलमेनिया 31 पर ही मिल चुका था जहां दर्शकों को इन दोनों के बीच एक शानदार मैच देखने मिला। ऐसा ही नजारा इस साल मर्सेडीज़ बेंज सुपरडोम में भी देखने मिलेगा। ये रहे रैसलमेनिया 34 पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप 5 विकल्प।
#5 मेन इवेंट मुकाबला न हो
ये विकल्प सुनने में थोड़ा अजीब लगे लेकिन जब से ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच रैसलमेनिया 34 पर ख़िताबी मैच की घोषणा हुई है, उसे मेन इवेंट की नज़र से देखा जा रहा है। मेन इवेंट मैच की पहले से घोषणा नहीं कि जानी चाहिए, जैसे पिछले साल के रैसलमेनिया पर किया गया।
एजे स्टाइल्स बनाम शिंस्के नाकामुरा का मैच भी एक ड्रीम मैच है जिसे दर्शक रैसलमेनिया के मंच पर मेन इवेंट के रूप में देखना पसंद करेंगे। लैसनर और रेंस का मैच ऐसा है जो मेन इवेंट में न हो तो भी दर्शकों की भीड़ अपनी ओर खींच सकती है।