#4. जॉन मॉरिसन द मिज़ की चोट के बाद नए टैग टीम पार्टनर की तलाश कर सकते हैं
जॉन मॉरिसन 6 बार के टैग टीम चैंपियन हैं। अगर द मिज़ अगर लम्बे समय तक WWE से दूर रहते हैं तो जॉन मॉरिसन अपने साथ एक नए टैग टीम पार्टनर की तलाश कर सकते हैं।
WWE जॉन मॉरिसन को हर हफ्ते Raw रोस्टर के अलग-अलग पार्टनर के साथ उतार सकती है। इस माध्यम से जॉन मॉरिसन शो को और लोकप्रिय बनाने में कामयाब होंगे, साथ ही इससे उन सुपरस्टार्स को भी मौका मिलेगा जिन्हें सामान्य तौर पर WWE टीवी में समय नहीं मिल पा रहा है।
चूंकि Raw तीन घंटे का शो है इसी वजह से WWE आसानी से मॉरिसन को हर हफ्ते एक नए टैग पार्टनर की तलाश में कुछ समय दे सकती है। इस सेगमेंट के माध्यम से कई नए सुपरस्टार्स को उभरने का मौका मिलेगा।
#3. जॉन मॉरिसन Raw में अथॉरिटी फिगर बन सकते हैं
पिछले कुछ समय में WWE में कुछ चौंकाने वाली चीजें देखने को मिली हैं। हाल के महीनों में, पूर्व SmackDown सुपरस्टार सोन्या डेविल एक इन-रिंग परफॉर्मर के बजाय बैकस्टेज अथॉरिटी फिगर बन गई हैं। जॉन मॉरिसन भी बैकस्टेज में इस प्रकार की भूमिका निभा सकते हैं।
जॉन मॉरिसन की लोगों का मनोरंजन करने की कला बहुत निराली है। जॉन मॉरिसन को इस प्रकार की भूमिका निभाने का अनुभव भी है। जॉन मॉरिसन बहुत ही प्रतिभाशाली और प्रभावशाली रेसलर हैं। द मिज़ की चोट के बाद अगर कंपनी उनका सही इस्तेमाल नहीं कर पाई तो उनकी लोकप्रियता भी कम हो सकती है।
इसलिए कंपनी को जॉन मॉरिसन को इन-रिंग परफॉर्मर के बजाय कोई नॉन-रेसलिंग रोल देना चाहिए।