जिस तरह से रॉयल रम्बल मैच का आयोजन होता है, उसे देखकर शायद ही कोई बोर हुआ हो। कहा गया था कि इस साल का रॉयल रम्बल मैच बेहतरीन होगा। रोमन रेन्स रॉयल रम्बल पर WWE वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड करने उतरे पहले रैसलर बने। सर्वाइवर सीरीज पर अथॉरिटी से पंगे लेने के कारण ऐसा किया गया था। किसी NXT स्टार या फिर किसी मिडकार्ड रैसलर के लिए अपने करियर की धमाकेदार शुरुआत करने का ये बढ़िया मौका था। लेकिन इसके उलट एक अधेड़ उम्र के रैसलर ने डीन एम्ब्रोज़ को बाहर कर के WWE वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल 14 वीं बार जीता। जी हाँ, हम यहाँ पर किंग ऑफ किंग- ट्रिपल एच के बारे में बात कर रहे हैं। इसके अलावा रोमन रेन्स ने मैच का अधिकतर समय बैकस्टेज चोटिल होने के बहाने के कारण बिताया। इससे WWE यूनिवर्स खुश नहीं हुई, वे चाहते थे की डेब्यू कर रहे एजे स्टाइल्स की यहाँ पर जीत हो।