ये संभव ही नहीं है कि कोई और रैसलर अंडरटेकर बनाम शेन मैकमैहन के मैच के सामने ज्यादा लोकप्रिय हो सके। खासकर तब जब डेडमैन और शेन मैकमैहन के बीच हैल इन ए शैल का मैच हो, जिसमें मैकमैहन शैल के ऊपर से जम्प किये हों। ये मैच मेन इवेंट और उसमें हिस्सा ले रहे रैसलर्स के लिए एक अभिशाप था। जी हाँ, मैच अच्छा था और हमेशा ग़ुस्से में रहनेवाले ब्रेट हार्ट ने भी उनकी तारीफ की, लेकिन ये इतना भी अच्छा नहीं था कि इसे सात घंटे के शो में सबसे ऊपर रखा जाये, खासकर तब जब वो US के प्रोफेशनल रैसलिंग का सबसे बड़ा शो हो। उस समय रोमन रेन्स को दर्शक ज्यादा पसंद नहीं करते थे (जो शायद आज भी नहीं करते) और सभी को ये मालूम था कि यहाँ पर जीत रेन्स की ही होनी है। तकनिकी रूप से अच्छे मैच को सस्पेंस की कमी ने मार दिया। #2 रैंडी ऑर्टन बनाम ब्रॉक लैसनर (समरस्लैम 2016) समरस्लैम 2016 में ब्रॉक लैसनर और रैंडी ऑर्टन के मैच के बाद सभी हैरान रह गए थे। इस मैच को बराबरी का मैच दिखाया गया था, लेकिन हमें रैंडी ऑर्टन की ओर से कम ही विरोध देखने मिला। ज्यादातर समय तो रैंडी सुप्लेक्स सिटी की सैर करते रहे और मैच के अंत में लैसनर ने मार-मार कर उनका बुरा हाल कर दिया। मैच को TKO से हारने के बाद ऑर्टन बीच रिंग में खून से लथ-पथ पड़े रहे। दर्शकों को ये मैच पसंद नहीं आया क्योंकि एक पार्ट टाइमर और दूसरे सबसे अधिक पैसे कमाने वाले ब्रॉक (पहले जॉन सीना है) ने यहाँ पर गलत किया। उन्होंने यहाँ पर पारंपरिक WWE मेन इवेंट जैसी रैसलिंग नहीं की थी। समरस्लैम 2016 दर्शकों के लिए निराशाजनक रहा। ये ख़राब बात थी।