इसमें कोई दो राय नहीं की महिलाओं के बीच ऐतिहासिक हैल इन ए शैल के मेन इवेंट मैच का हकदार शार्लेट और साशा बैंक्स के अलावा कोई और हो सकता था। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि ये दोनों के लिए काफी जल्दी हो गया। इस तरह के मुकाबले में हम अक्सर बाकि रैसलर्स को अपनी हड्डियां तुड़वाते हुए देखते हैं, लेकिन यहाँ पर क्या चल रहा था वो समझ नहीं आया। वहीँ शार्लेट फ्लेयर के हाथों साशा बैंक्स का उन्ही में होमटाउन में हारना भी एक गलत कदम साबित हुआ। ऊपर से इसमें स्ट्रैचर भी मंगवाया गया, जिससे मैच और कमज़ोर दिखाई देने लगा। उम्मीद है इन दोनों प्रतिभाशाली महिलाओं में दोबारा मैच हो और ये वहां पर कमाल कर जाएँ।
Edited by Staff Editor