इस बात को तो कोई झुठला ही नहीं सकता की इस समय WWE में विंस मैकमैहन को जिस सुपरस्टार से सबसे ज्यादा उम्मीदे और जिसे वो कंपनी का फेस बनाना चाहते है, वो रोमन रेंस ही है। 2016 और 2017 रेंस के लिए कठिन समय होने वाला है, लेकिन वो इससे निकल पाएंगे। रेंस जितनी बार भी रिंग में आते है, उनमें हर बार कुछ बदलाव देखने को मिलता है और यह देखके काफी अच्छा भी लगता है कि वो लगातार अपने अंदर सुधार भी ला रहे है। उनके लिए जो सबसे बड़ी चुनौती होगी, वो है कि मेन इवेंट में रहते हुए वो बिना टाइटल के अपने आप को कैसे साबित करते है। विलन बनने से उनकी स्तिथि में सुधार आ सकता है।
Edited by Staff Editor