विंस मैकमैहन के इस फैसले को हर हाल में चलना ही होगा, क्योंकि यह सब शेन मैकमैहन के लिए भी उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना की विंस के लिए। स्मैकडाउन लाइव का पहला शो सही- सही था, लेकिन रॉ के धमाकेदार एपिसॉड़ के सामने यह शो कही भी नहीं था। इस शो में थोड़ी हड़बड़ी नज़र आई, कैमरा एंगल कई बार गड़बड़ा गए आर साथ ही में मौरो रैनैलो ने माइक के साथ काफी अच्छा किया, लेकिन डेविड ओटुंगा और JBL को आपसी तालमेल को सही करना होगा। स्मैकडाउन लाइव में शेन को भेजना एक सही फ़ैसला इसलिए भी था, क्योंकि रॉ में स्टेफनी जैसी कमिश्नर है। विंस को पता था कि वो स्मैकडाउन को बड़ा बनाने के लिए क्या कर रहे थे।
Edited by Staff Editor