अगर आप मोजो राउली को नहीं जानते, तो बहुत जल्दी आप उन्हें जान जाएंगे। NXT में जैक रायडर के टैग टीम पार्टनर रहे मोजो राउली को पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में ड्राफ्ट किया गया। WWE की तरफ से यह काफी अच्छा मूव था। राउली के बास टैलंट है, करिस्मा और साथ ही में जैक रायडर के साथ भी उनका तालमेल शानदार था। बैटलग्राउंड में यूनाइटिड स्टेटस चैंपियनशिप मैच के बाद राउली का आना भी विंस का ही फ़ैसला था, क्योंकि उनके पास राउली के लिए एक सिंगल स्टार के रूप में अलग प्लैन है।
Edited by Staff Editor