क्लब को तोड़ना WWE के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। स्टाइल्स को कंपनी में आये हुए, अभी थोड़ा वक़्त ही हुआ है, लेकिन उन्होंने कम समय में ही अपनी अहमियत साबित कर दी है। जॉन सीना के लिए रॉ में जगह नहीं थी, क्योंकि रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस दोनों को ही रॉ में ड्राफ्ट किया गया हैं। इन दोनों के दुश्मनी के बाद ही सीना अपने 16वे खिताब के लिए आगे बढ़ सकते है। 2016 में कभी न कभी तो सीना को टाइटल के लिए मौका जरूर मिलेगा और वो आखिरी बार भी हो सकता है, जब हम उन्हें एक चैम्पियन के रूप में देखे। मौजूदा रोस्टर में टैलंट को देखे तो, यह कहा जा सकता है कि अब कंपनी सीना के ऊपर आकर सोच सकती हैं। लेखक- डीएम लेविन, अनुवादक- मयंक महता
Edited by Staff Editor