WWE में अब तक का सबसे अच्छा किरदार मैट हार्डी का है जो ब्रे वायट को डिलीट करने के बाद दूसरे रैसलर्स को भी डिलीट कर रहा है। आज हम आपको 5 ऐसे रैसलर्स बताएंगे जो मैट हार्डी के इस गिमिक के लिए सबसे बेस्ट साबित हो सकते हैं।
#5 गोल्डस्ट
इस दोनों के बीच फिउड बहुत अच्छी साबित हो सकती हैं क्योंकि इन दोनों का अजीब तरह का कैरेक्टर है और इन दोनों में प्रोमोज भी काफी अच्छे होंगे। यहां तक कि अगर इनके कुछ ही प्रोमोज भी रॉ में दिखें तब भी इनकी दोनो के बीच की फिउड काफी अच्छा आकर ले लेगी। इसके अलावा, गोल्डस्ट को मैट हार्डी के इस नए कैरेक्टर को खत्म करने में कोई दिक्कत नहीं होगी और मैट भी अपना ब्रोकन अवतार दिखाने में पीछे नही हटेंगे। सुनने में काफी अजीब लगता है लेकिन, अगर इन दोनों की फिउड हमे देखने को मिलती है तो फैंस खुशी से झूम उठेंगे।
#4 इलायस
कैसा लगेगा जब इलायस के बोरिंग गाने के बीच मे मैट हार्डी आकर कहेंगे 'आई विल डिलीट यु' जाहिर सी बात है फैंस काफी खुश होंगे और यही से हमे इलायस और मैट हार्डी के बीच फिउड की शुरुआत होते दिख सकती हैं। जब से इलायस ने मेन रोस्टर में अपना डेब्यू किया है तब से इनका रॉ में इनका नाम बनता दिख रहा हैं। रॉ में इनका गाना भले ही फैंस को पसंद ना आये लेकिन इनके और मैट हार्डी के द्वारा दिये गए प्रोमोज को फैंस जरूर पसंद करेंगे। अगर इन दिनों के बीच एक रैसलमेनिया मैच देखने को मिलता है तो फैंस काफी खुश होंगे और यह मैच इलायस के करियर को ऊंचाइयों तक ले जा सकता है।
#3 शिंस्के नाकामुरा
इन दोनों के बीच भी फिउड काफी अच्छी रहेगी क्योंकि इन दोनों का किरदार एक अलग ही तरह का है। नाकामुरा रिंग के अंदर कैसे लड़ते हैं यह हमें बताने की जरूरत नही है। WWE फैंस इस मैच को देखना जरूर पसंद करेंगे और इस मैच से नाकामुरा का करियर भी सुधर सकता है। लेकिन हम यह नहीं भूल सकते कि नाकामुरा प्रोमोज देने में काफी बेकार हैं इसलिए इन दोनों की फिउड इतनी अच्छी नहीं रहेगी, लेकिन फिर भी इन दोनों का मैच एकदम जबरदस्त रहेगा और हम यह उम्मीद कर सकते हैं कि आने वाले समय मे हमें इन दोनों के बीच फिउड बनती दिखे।
#2 फिन बैलर
डीमन किंग 'फिन बैलर' और वोकन 'मैट हार्डी' के बीच की फिउड काफी जबरदस्त साबित होगी। दोनो ही रैसलर्स काफी अच्छी तरह रिंग में लड़ते हैं और यह देखना भी काफी रोमांचक होगा कि WWE इन दोनों के बीच फिउड की शुरुआत कैसे करवाती है। हाल ही में, फिन बैलर ने बुलेट क्लब को फिर से जोड़ा है तो इस मैच की संभावनाएं काफी कम हो जाती हैं। लेकिन फिर भी आने वाले कुछ समय मे हम उम्मीद कर सकते है कि WWE इन दोनों के बीच एक मैच जरूर बुक करेगी।
#1 जैफ हार्डी
अगर इन दो भाइयों के बीच फिउड होती हैं तो फैंस काफी शॉक हो जाएंगे। इसके अलावा इन दोनों की फिउड की शुरुआत किस तरह होती है यह देखना भी काफी रोमांचक होगा। जहां एक तरफ, मैट हार्डी का वोकन कैरेक्टर हैं वही दूसरी तरफ जैफ हार्डी हैं जो इस समय इंजरी से गुजर रहे हैं। कुछ समय पहले जैफ हार्डी ने भी यह संकेत दिए थे कि वो रैसलमेनिया से पहले वापस आने वाले हैं तो यह हो सकता है कि इन दोनों के बीच फिउड रॉयल रम्बल से ही शुरू हो जाये और आगे चलकर हमे इन दोनों के बीच एक रैसलमेनिया मैच देखने को मिले। लेखक: डीन स्टालहम, अनुवादक: ईशान