#3 शिंस्के नाकामुरा
इन दोनों के बीच भी फिउड काफी अच्छी रहेगी क्योंकि इन दोनों का किरदार एक अलग ही तरह का है। नाकामुरा रिंग के अंदर कैसे लड़ते हैं यह हमें बताने की जरूरत नही है। WWE फैंस इस मैच को देखना जरूर पसंद करेंगे और इस मैच से नाकामुरा का करियर भी सुधर सकता है। लेकिन हम यह नहीं भूल सकते कि नाकामुरा प्रोमोज देने में काफी बेकार हैं इसलिए इन दोनों की फिउड इतनी अच्छी नहीं रहेगी, लेकिन फिर भी इन दोनों का मैच एकदम जबरदस्त रहेगा और हम यह उम्मीद कर सकते हैं कि आने वाले समय मे हमें इन दोनों के बीच फिउड बनती दिखे।
Edited by Staff Editor