#1 जैफ हार्डी
अगर इन दो भाइयों के बीच फिउड होती हैं तो फैंस काफी शॉक हो जाएंगे। इसके अलावा इन दोनों की फिउड की शुरुआत किस तरह होती है यह देखना भी काफी रोमांचक होगा। जहां एक तरफ, मैट हार्डी का वोकन कैरेक्टर हैं वही दूसरी तरफ जैफ हार्डी हैं जो इस समय इंजरी से गुजर रहे हैं। कुछ समय पहले जैफ हार्डी ने भी यह संकेत दिए थे कि वो रैसलमेनिया से पहले वापस आने वाले हैं तो यह हो सकता है कि इन दोनों के बीच फिउड रॉयल रम्बल से ही शुरू हो जाये और आगे चलकर हमे इन दोनों के बीच एक रैसलमेनिया मैच देखने को मिले। लेखक: डीन स्टालहम, अनुवादक: ईशान
Edited by Staff Editor