सुपरस्टार शेक-अप WWE का सबसे अद्भुत इवेंट होता है। एक तरफ ये काफी अलग होता है तो वहीं इसकी वजह से हमें बहुत अलग और अच्छे मैचेज देखने को मिलते हैं। शेन मैकमैहन बनाम कैविन ओवंस या उसोज़ बनाम न्यू डे इसी की वजह से हो सके हैं। आज हम आपको बताने वाले हैं उन 5 ड्रीम मैचेज के बारे में जो इस सुपरस्टार शेकअप की वजह से हो सकते हैं:
#5 रुसेव बनाम इलायस
2018 इन दोनों रैसलर्स के लिए अच्छा रहा है, क्योंकि फैंस इन्हें पसंद कर रहे हैं। इनके सेग्मेंट्स और कैचफ्रेसेस, जैसे कि 'हैप्पी रुसेव डे' और 'वाक विद इलायस' फैंस की जुबान पर हैं। क्या हो अगर इनमें से कोई ब्रांड बदले और फिर शुरू हो इनके बीच एक फिउड? आखिरकार फैंस किसे पसंद करेंगे, या किसके चैंट्स लगाएंगे, और कौन हील बनेगा? चाहे कुछ भी हो, फैंस दोनों को पसंद और दोनों के चैट्स लगाएंगे, पर उस चीज़ को जानने के लिए इन दोनों को एक-दूसरे से फिउड करना पड़ेगा।
#4 बॉबी लैश्ले बनाम रैंडी ऑर्टन
बॉबी लैश्ले बनाम रैंडी ऑर्टन एक ऐसी फिउड है जो फैंस को उत्साहित कर देगी। इन दोनों के अंदर अद्भुत क्षमता है। अब भले ही उनके साथ के रैसलर्स पार्ट टाइम या मैनेजैरियल रोल्स में हों, पर ये दोनों अब भी रिंग में हर हफ्ते आते हैं। रैंडी ऑर्टन का WWE करियर ज़बरदस्त रहा है, पर यह बात बॉबी लैश्ले के लिए नहीं कही जा सकती। ये वो फिउड है जो मेन इवेंट बन सकती है, पर क्या WWE ऐसा करेगी?
#3 शार्लेट फ्लेयर बनाम रोंडा राउजी
अगर आप विमेंस रैसलिंग को रैसलमेनिया का मेन इवेंट बनाना चाहते हैं तो ये मैच उसके लिए सही रहेगा। इस साल रैसलमेनिया पर सैथ रॉलिंस के साथ-साथ ये दोनों अपने मैचेज में विजयी रही थीं। शार्लेट ने असुका को पराजित करके अपना एक अद्भुत स्थान बनाया है। कार्मेला के हाथों हारने के कारण उसमें थोड़ी रूकावट ज़रूर आई है, पर अगर वो ब्रैंड बदलकर रॉ पर आ जाती हैं तो ये उनका करियर सही ट्रैक पर आ आएगा। रोंडा राउजी ने रैसलमेनिया पर पहले से संभावित निर्णय के बावजूद अच्छा प्रदर्शन किया था। इसकी वजह से उन्होंने अपने विरोधियों को शांत कर दिया था, जो ये चाहते थे कि वो अभी परफॉरमेंस सेंटर में रहें। उनकी माइक स्किल्स अब भी बेहतर नहीं हुई हैं, पर इस मैच के लिए एक साल का समय बचा है और वो तब तक इसे भी मास्टर कर लेंगी।
#2 एजे स्टाइल्स बनाम फिन बैलर
इस फिउड के लिए सवाल है कि कब होगा ये फिउड, ना कि क्या होगा ये फिउड? इन दोनों का एक लम्बा इतिहास है जिसके आधार पर ये दोनों बुलेट क्लब के सदस्य थे। फिन ने उस क्लब को बनाया था, जबकि स्टाइल्स उसके पहले सदस्य थे जिन्होंने IWGP वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी। इस समय स्टाइल्स की चैंपियनशिप रेन अच्छी चल रही, और उसका श्रेय शिंशुके नाकामुरा को जाता है। इन दोनों ने TLC(टीएलसी) पर एक दूसरे से लड़ाई की थी, पर हमें उसका पार्ट 2 कब देखने को मिलेगा?
#1 डैनियल ब्रायन बनाम द मिज़
जैसे ही आप ये सुनते हैं कि डैनियल ब्रायन को दोबारा से रिंग में लड़ने की अनुमति मिल गई है, तो प्रतिद्वंदी के रूप में आपके जेहन में पहला नाम आता है - द मिज़। इनके बीच की लड़ाई देखनी है तो ब्रायन के NXT दिनों की वीडियो देख लीजिए, या फिर 2 साल पहले कि 'टॉकिंग स्मैक' का वो वीडियो जो हमने आपके सामने रखा है। अब जबकि ब्रायन दोबारा से रिंग में आ चुके हैं तो क्यों ना वो ये दिखाए कि वो कितने ज़बरदस्त रैसलर हैं, जिसकी वजह से डेव मेल्ट्ज़र ने अपने एक अवार्ड को उनका नाम दिया है। लेखक: प्रोरैसलिंगगीक9, अनुवादक: अमित शुक्ला