#4 बॉबी लैश्ले बनाम रैंडी ऑर्टन
बॉबी लैश्ले बनाम रैंडी ऑर्टन एक ऐसी फिउड है जो फैंस को उत्साहित कर देगी। इन दोनों के अंदर अद्भुत क्षमता है। अब भले ही उनके साथ के रैसलर्स पार्ट टाइम या मैनेजैरियल रोल्स में हों, पर ये दोनों अब भी रिंग में हर हफ्ते आते हैं। रैंडी ऑर्टन का WWE करियर ज़बरदस्त रहा है, पर यह बात बॉबी लैश्ले के लिए नहीं कही जा सकती। ये वो फिउड है जो मेन इवेंट बन सकती है, पर क्या WWE ऐसा करेगी?
Edited by Staff Editor