#3 शार्लेट फ्लेयर बनाम रोंडा राउजी
अगर आप विमेंस रैसलिंग को रैसलमेनिया का मेन इवेंट बनाना चाहते हैं तो ये मैच उसके लिए सही रहेगा। इस साल रैसलमेनिया पर सैथ रॉलिंस के साथ-साथ ये दोनों अपने मैचेज में विजयी रही थीं। शार्लेट ने असुका को पराजित करके अपना एक अद्भुत स्थान बनाया है। कार्मेला के हाथों हारने के कारण उसमें थोड़ी रूकावट ज़रूर आई है, पर अगर वो ब्रैंड बदलकर रॉ पर आ जाती हैं तो ये उनका करियर सही ट्रैक पर आ आएगा। रोंडा राउजी ने रैसलमेनिया पर पहले से संभावित निर्णय के बावजूद अच्छा प्रदर्शन किया था। इसकी वजह से उन्होंने अपने विरोधियों को शांत कर दिया था, जो ये चाहते थे कि वो अभी परफॉरमेंस सेंटर में रहें। उनकी माइक स्किल्स अब भी बेहतर नहीं हुई हैं, पर इस मैच के लिए एक साल का समय बचा है और वो तब तक इसे भी मास्टर कर लेंगी।
Edited by Staff Editor