#2 एजे स्टाइल्स बनाम फिन बैलर
इस फिउड के लिए सवाल है कि कब होगा ये फिउड, ना कि क्या होगा ये फिउड? इन दोनों का एक लम्बा इतिहास है जिसके आधार पर ये दोनों बुलेट क्लब के सदस्य थे। फिन ने उस क्लब को बनाया था, जबकि स्टाइल्स उसके पहले सदस्य थे जिन्होंने IWGP वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी। इस समय स्टाइल्स की चैंपियनशिप रेन अच्छी चल रही, और उसका श्रेय शिंशुके नाकामुरा को जाता है। इन दोनों ने TLC(टीएलसी) पर एक दूसरे से लड़ाई की थी, पर हमें उसका पार्ट 2 कब देखने को मिलेगा?
Edited by Staff Editor