#1 डैनियल ब्रायन बनाम द मिज़
जैसे ही आप ये सुनते हैं कि डैनियल ब्रायन को दोबारा से रिंग में लड़ने की अनुमति मिल गई है, तो प्रतिद्वंदी के रूप में आपके जेहन में पहला नाम आता है - द मिज़। इनके बीच की लड़ाई देखनी है तो ब्रायन के NXT दिनों की वीडियो देख लीजिए, या फिर 2 साल पहले कि 'टॉकिंग स्मैक' का वो वीडियो जो हमने आपके सामने रखा है। अब जबकि ब्रायन दोबारा से रिंग में आ चुके हैं तो क्यों ना वो ये दिखाए कि वो कितने ज़बरदस्त रैसलर हैं, जिसकी वजह से डेव मेल्ट्ज़र ने अपने एक अवार्ड को उनका नाम दिया है। लेखक: प्रोरैसलिंगगीक9, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor