वैल्वेटीन ड्रीम बनाम जॉन सीना
जॉन सीना पिछले 15 सालों से कंपनी का मेन फेस बने हुए हैं। इसके अलावा सीना रिकॉर्ड 16 बार वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं। इसके बाद यह बताने की जरूरत नहीं है कि वह कितने महान सुपरस्टार हैं। वहीं दूसरी ओर NXT सुपरस्टार वैल्वेटीन जिनकी सीना समेत कई दिग्गज तारीफ कर चुके हैं। इसके अलावा सीना एक इंटरव्यू में इस बात की इच्छा जता चुके हैं कि वह वैल्वेटीन के साथ मुकाबला करना पसंद करेंगे। वहीं वैल्वेटीन ने भी सीना की इस बात का जवाब देते हुए उनके साथ मुकाबला करने की इच्छा जताई। हमारे ख्याल से WWE यहां से इनकी स्टोरीलाइन की शुरूआत कर एक ड्रीम मुकाबला बुक कर सकता है।
Edited by Staff Editor