इस समय WWE और NXT के पास इतने ज़बरदस्त टैलेंट का भंडार है कि आप चाहकर भी इसे नकार नहीं सकते। अभी कुछ समय पहले ही NXT ने वॉर गेम्स किया है, पर सोचिए अगर इन सभी ब्रैंड्स से सुपरस्टार्स लेकर ड्रीम मैच कराए जाएं तो क्या हो सकता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही 5 मैचेज़ के बारे में जो धमाल कर सकते हैं:
#5 शार्लेट बनाम असुका बनाम कायरी सेन
शार्लेट: रिक फ्लेयर जैसे लेजेंड की बेटी शार्लेट ने अपने पहले ही मैच से खुद को साबित किया है। वो तीनों ही ब्रांड्स की चैंपियन रह चुकी हैं। वो 6 बार विमेंस चैंपियन रह चुकी हैं, और मौजूदा स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन हैं। असुका: अक्टूबर 2015 में NXT पर डेब्यू करने वाली असुका आज तक अपराजित हैं। उनके द्वारा 523 दिन तक NXT विमेंस टाइटल संभालना अपने आप में एक रिकॉर्ड है। वो PWI की 50 सबसे उम्दा महिला रैसलर्स में अव्वल हैं। कायरी सेन: कैटी होजो के नाम से 2012 में जापान में रैसलिंग शुरू करने वाली सेन ने महज 5 साल में 8 चैंपियनशिप्स जीतीं। उन्होंने मे यंग क्लासिक भी जीता। उसके बाद ये NXT टाइटल के लिए एम्बर मून से लड़ी पर ये उस मैच को हार गई। अगर ये लड़े: अगर इन तीनों ने एक साथ या इनमें से 2 ने भी कभी लड़ाई की तो वो धमाल ही होगा। कम्पनी असुका की जीत का सिलसिला अभी नहीं रोकना चाहेगी तो ये मुमकिन है कि कायरी सेन और शार्लेट एक जबरदस्त लड़ाई करें और सेन ये मैच जीतकर सबको चौका दें। निर्णय: कायरी सेन जीतेंगी NXT: 1 स्मैकडाउन: 0 रॉ: 0
#4 लार्स सलिवन बनाम ब्रॉक लैसनर बनाम रुसेव
लार्स सलिवन: लार्स ने WWE संग 2013 में साइन कर लिया था पर उन्होंने अप्रैल 2017 तक टीवी पर एंट्री नहीं की थी। उनकी एंट्री पर उन्हें टैग टीम के मैच में हार ही मिली थी। एकल प्रतियोगिता में सितम्बर 2017 में एंट्री करते ही उन्होंने अपना प्रभुत्व दिखाया था, और NXT टेकओवर: वॉर गेम्स में कैसियस ओहनो को हराने के बाद ये बात तो तय है कि उन्हें एक बड़ी पुश मिल रही है। ब्रॉक लैसनर: पॉल हेमन सही कहते हैं कि जिस मैच में लैसनर हो वो मेन इवेन्ट ही होता है, और उन्होंने भी समय के साथ खुद को बेहतर किया है। आज के कुछ रैसलर्स जैसे कि एजे स्टाइल्स, समोआ जो और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने उन्हें कड़ी टक्कर दी है, पर उनका मुकाबला अब भी मुश्किल है। रुसेव: 2014 से 2016 के बीच में रुसेव एक बहुत बड़ी ताकत बनकर उभरे थे जहां उन्होंने 2 बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप अपने पास रखी और उस समय ऐसा लग रहा था कि अगर ये और ब्रॉक साथ लड़े तो क्या होगा? जब ऐसा हुआ तब तक रुसेव की पुश समाप्त हो चुकी थी। अब भी अगर उन्हें ये पुश मिल जाए तो वो और बीस्ट एक जबरदस्त मैच करेंगे, ये बात तय है। अगर ये लड़े तो: अगर देखा जाए तो ये एक ऐसा मैच होगा जहां भूत(ब्रॉक), वर्तमान(रुसेव) और भविष्य(लार्स) एक साथ लड़ेंगे, और भले ही लार्स को काफी पुश मिला हुआ है, पर बीस्ट एक ही है, और वही रहेगा। निर्णय: ब्रॉक लैसनर जीतेंगे NXT: 1 रॉ: 1 स्मैकडाउन: 0
#3 एलिस्टर ब्लैक बनाम शिंस्के नाकामुरा बनाम समोआ जो
एलिस्टर ब्लैक:अपने 16 साल के करियर में ब्लैक ने कई चैंपियनशिप्स जीती हैं, और उनका वॉर गेम्स पर प्रदर्शन देख उन्हें आने वाले समय का जबरदस्त रैसलर कहना कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। शिंस्के नाकामुरा: नाकामुरा के बारे में तो आप सब जानते हैं कि वो एक जबरदस्त रैसलर रहे हैं जिन्होंने NJPW में कई बार चैंपियनशिप्स जीती हैं। रैसल किंगडम 10 पर उनका एजे स्टाइल्स संग मैच सराहनीय था। नाकामुरा ने 3 IWGP चैंपियनशिप्स जीतीं जिनमें पहली ने उन्हें सबसे कम उम्र का चैंपियन बना दिया और वो 2 बार रिकॉर्ड NXT चैंपियन रह चुके हैं। उसके बाद उन्हें स्मैकडाउन भेज दिया गया। समोआ जो: NXT में आने से पहले जो ने ROH, TNA और इंडिपेंडेंट सर्किट में खूब नाम कमाया और कई चैंपियनशिप्स जीती। नाकामुरा के अलावा वो एक और रैसलर है जिसने 2 बार NXT टाइटल जीता है। वो अपने प्रभुत्व को रिंग और माइक दोनो पर साबित कर पाते हैं। अगर ये लड़े तो: ये माना कि ब्लैक को पुश मिली हुई है और उनमें ज़बरदस्त शक्ति है, पर वो इन तीनों में ही है और इसका प्रदर्शन करने से फैंस का अनुभव जबरदस्त रहेगा। इस मैच में मुझे नाकामुरा ही जीतते दिख रहे हैं, जबकि बाकी दोनों को किनशासा का अनुभव होगा। निर्णय: शिंस्के नाकामुरा जीतेंगे NXT: 1, रॉ: 1 स्मैकडाउन: 1
#2 एजे स्टाइल्स बनाम फिन बैलर बनाम रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग
एजे स्टाइल्स:अब आप और हम ये जानते हैं कि ये उन रैसलर्स में से हैं जो किसी के साथ भी अच्छा बर्ताव करते हैं और रिंग में धमाल करते हैं। हमने इन्हें कुछ ऐसे मैचेज़ में देखा जिसके आधार पर ये एक जबरदस्त रैसलर हैं। फिन बैलर: फिन ने खुद को साबित किया है और उनमें भी स्टाइल्स सरीखी क्षमता है कि वो किसी भी मैच को जबरदस्त बना सकते हैं। इसकी बानगी थी TLC का वो मैच जहां इन्होने स्टाइल्स संग मैच लड़कर एक समा ही बांध दिया था। रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग: इन्होंने 2003 में इंडिपेंडेंट सर्किट में डेब्यू किया था और उसके साथ ही इनका प्रदर्शन बहुत उम्दा रहा है। इन्होंने हर जगह पर अपनी छाप छोड़ी है फिर चाहे वो TNA हो, ROH, PWG या FIP। अब तक उन्होंने गोल्ड ना जीता हो, पर उनमें अपार क्षमता है। अगर ये लड़े: अगर ये तीनों एक साथ एक रिंग में आए तो उस शो और मैच का आलम ये होगा कि फैंस बस विस्मय में इनका मैच देखेंगे। अब इस मैच में चाहे जो हो, पर जीत तो स्टाइल्स के ही हिस्से आएगी। निर्णय: एजे स्टाइल्स जीतेंगे NXT: 1 रॉ: 1 स्मैकडाउन: 2
#1 शील्ड बनाम अनडिस्प्यूटेड एरा बनाम न्यू डे
शील्ड:अगर शील्ड द्वारा WWE में जीती गई टाइटल्स का ज़िक्र करें तो एक पूरा लेख लिखा जा सकता है। इन्होंने स्लैमी भी जीती है, और WWE में आने से पहले सैथ और डीन ने इंडिपेंडेंट सर्किट में काफी टाइटल्स जीते हुए हैं। अनडिस्प्यूटेड एरा: इस टीम के हर मेंबर ने कई चैंपियनशिप्स जीती हैं, जिनमें एडम कोल के साथियों ने तो हर प्रोमोशन में टैग टीम टाइटल जीता है। अब देखना है कि वो यहां क्या धमाल करते हैं और कब NXT टैग टीम टाइटल जीतते हैं। न्यू डे: इस ग्रुप ने सबसे सबसे लंबे समय तक टैग टीम टाइटल्स अपने पास रखी है। इनमें माइक और रिंग दोनो में परफॉर्म करने की क्षमता है। ये जब भी आते हैं, तो रिंग में धमाल ही होता है। अगर ये लड़ते हैं: इन तीनों ही टीम्स में अद्भुत क्षमता है और ये अगर एक साथ रिंग में हो तो एक धमाल ही मचता है, पर इस मैच में चाहे कितना भी धमाल हो, जीत तो आखिरकार शील्ड के ही हिस्से आएगी क्योंकि वो सबसे ज्यादा डॉमिनेंट टीम है। निर्णय: शील्ड जीतेंगे NXT: 1 रॉ: 2 स्मैकडाउन: 2 लेखक: ब्रेट शॉ, अनुवादक: अमित शुक्ला