RAW vs Smackdown vs NXT: तीन ब्रांड्स के बीच टॉप-5 ड्रीम मुकाबले

1020c-1512927722-500

#3 एलिस्टर ब्लैक बनाम शिंस्के नाकामुरा बनाम समोआ जो

Ad
431cf-1512946484-500
एलिस्टर ब्लैक:

अपने 16 साल के करियर में ब्लैक ने कई चैंपियनशिप्स जीती हैं, और उनका वॉर गेम्स पर प्रदर्शन देख उन्हें आने वाले समय का जबरदस्त रैसलर कहना कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। शिंस्के नाकामुरा: नाकामुरा के बारे में तो आप सब जानते हैं कि वो एक जबरदस्त रैसलर रहे हैं जिन्होंने NJPW में कई बार चैंपियनशिप्स जीती हैं। रैसल किंगडम 10 पर उनका एजे स्टाइल्स संग मैच सराहनीय था। नाकामुरा ने 3 IWGP चैंपियनशिप्स जीतीं जिनमें पहली ने उन्हें सबसे कम उम्र का चैंपियन बना दिया और वो 2 बार रिकॉर्ड NXT चैंपियन रह चुके हैं। उसके बाद उन्हें स्मैकडाउन भेज दिया गया। समोआ जो: NXT में आने से पहले जो ने ROH, TNA और इंडिपेंडेंट सर्किट में खूब नाम कमाया और कई चैंपियनशिप्स जीती। नाकामुरा के अलावा वो एक और रैसलर है जिसने 2 बार NXT टाइटल जीता है। वो अपने प्रभुत्व को रिंग और माइक दोनो पर साबित कर पाते हैं। अगर ये लड़े तो: ये माना कि ब्लैक को पुश मिली हुई है और उनमें ज़बरदस्त शक्ति है, पर वो इन तीनों में ही है और इसका प्रदर्शन करने से फैंस का अनुभव जबरदस्त रहेगा। इस मैच में मुझे नाकामुरा ही जीतते दिख रहे हैं, जबकि बाकी दोनों को किनशासा का अनुभव होगा। निर्णय: शिंस्के नाकामुरा जीतेंगे NXT: 1, रॉ: 1 स्मैकडाउन: 1

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications