#2 एजे स्टाइल्स बनाम फिन बैलर बनाम रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग
अब आप और हम ये जानते हैं कि ये उन रैसलर्स में से हैं जो किसी के साथ भी अच्छा बर्ताव करते हैं और रिंग में धमाल करते हैं। हमने इन्हें कुछ ऐसे मैचेज़ में देखा जिसके आधार पर ये एक जबरदस्त रैसलर हैं। फिन बैलर: फिन ने खुद को साबित किया है और उनमें भी स्टाइल्स सरीखी क्षमता है कि वो किसी भी मैच को जबरदस्त बना सकते हैं। इसकी बानगी थी TLC का वो मैच जहां इन्होने स्टाइल्स संग मैच लड़कर एक समा ही बांध दिया था। रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग: इन्होंने 2003 में इंडिपेंडेंट सर्किट में डेब्यू किया था और उसके साथ ही इनका प्रदर्शन बहुत उम्दा रहा है। इन्होंने हर जगह पर अपनी छाप छोड़ी है फिर चाहे वो TNA हो, ROH, PWG या FIP। अब तक उन्होंने गोल्ड ना जीता हो, पर उनमें अपार क्षमता है। अगर ये लड़े: अगर ये तीनों एक साथ एक रिंग में आए तो उस शो और मैच का आलम ये होगा कि फैंस बस विस्मय में इनका मैच देखेंगे। अब इस मैच में चाहे जो हो, पर जीत तो स्टाइल्स के ही हिस्से आएगी। निर्णय: एजे स्टाइल्स जीतेंगे NXT: 1 रॉ: 1 स्मैकडाउन: 2