#1 शील्ड बनाम अनडिस्प्यूटेड एरा बनाम न्यू डे
अगर शील्ड द्वारा WWE में जीती गई टाइटल्स का ज़िक्र करें तो एक पूरा लेख लिखा जा सकता है। इन्होंने स्लैमी भी जीती है, और WWE में आने से पहले सैथ और डीन ने इंडिपेंडेंट सर्किट में काफी टाइटल्स जीते हुए हैं। अनडिस्प्यूटेड एरा: इस टीम के हर मेंबर ने कई चैंपियनशिप्स जीती हैं, जिनमें एडम कोल के साथियों ने तो हर प्रोमोशन में टैग टीम टाइटल जीता है। अब देखना है कि वो यहां क्या धमाल करते हैं और कब NXT टैग टीम टाइटल जीतते हैं। न्यू डे: इस ग्रुप ने सबसे सबसे लंबे समय तक टैग टीम टाइटल्स अपने पास रखी है। इनमें माइक और रिंग दोनो में परफॉर्म करने की क्षमता है। ये जब भी आते हैं, तो रिंग में धमाल ही होता है। अगर ये लड़ते हैं: इन तीनों ही टीम्स में अद्भुत क्षमता है और ये अगर एक साथ रिंग में हो तो एक धमाल ही मचता है, पर इस मैच में चाहे कितना भी धमाल हो, जीत तो आखिरकार शील्ड के ही हिस्से आएगी क्योंकि वो सबसे ज्यादा डॉमिनेंट टीम है। निर्णय: शील्ड जीतेंगे NXT: 1 रॉ: 2 स्मैकडाउन: 2 लेखक: ब्रेट शॉ, अनुवादक: अमित शुक्ला