WWE में दबदबा शब्द और बॉबी लैश्ले एक-दूसरे के समानार्थक हैं। लैश्ले शाय़द WWE रिंग में कदम रखने वाले सबसे शातिर सुपरस्टार हैं। उन्होंने WWE यूनिवर्स को चौंकाते हुए 9 अप्रैल, 2018 के रॉ में करीब एक दशक बाद वापसी की।
लैश्ले ने दुनिया भर के प्रो रैसलिंग प्रोमोशन में बहुत सारे रैसलर्स को हरा चुके हैं। यहां पांच ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो लैश्ले को खड़ी टक्कर दे सकते हैं :
बॉबी लैश्ले बनाम ज़िदर महल
WWE में ज़िदर महल का ड्रीम रन चल रहा हैं। पिछले एक साल में उन्होंने WWE चैंपियनशिप और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीती हुई है। बॉबी लैश्ले WWE में वर्ल्ड चैंपियन (ECW चैंपियन) और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन रह चुके हैं।
लैश्ले और महल अपने शारीरिक कद काठी के लिए जाने जाते हैं। ये दोनों एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। इन दोनों को एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ते हुए देखना काफी दिलचस्प होगा।
1 / 5
NEXT
Published 24 Apr 2018, 12:41 IST