WWE में दबदबा शब्द और बॉबी लैश्ले एक-दूसरे के समानार्थक हैं। लैश्ले शाय़द WWE रिंग में कदम रखने वाले सबसे शातिर सुपरस्टार हैं। उन्होंने WWE यूनिवर्स को चौंकाते हुए 9 अप्रैल, 2018 के रॉ में करीब एक दशक बाद वापसी की।
लैश्ले ने दुनिया भर के प्रो रैसलिंग प्रोमोशन में बहुत सारे रैसलर्स को हरा चुके हैं। यहां पांच ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो लैश्ले को खड़ी टक्कर दे सकते हैं :
बॉबी लैश्ले बनाम ज़िदर महल
WWE में ज़िदर महल का ड्रीम रन चल रहा हैं। पिछले एक साल में उन्होंने WWE चैंपियनशिप और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीती हुई है। बॉबी लैश्ले WWE में वर्ल्ड चैंपियन (ECW चैंपियन) और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन रह चुके हैं।
लैश्ले और महल अपने शारीरिक कद काठी के लिए जाने जाते हैं। ये दोनों एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। इन दोनों को एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ते हुए देखना काफी दिलचस्प होगा।
बॉबी लैश्ले बनाम बैरन कॉर्बिन
बैरन कॉर्बिन अपने छोटे से WWE करियर में अब तक आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल, यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप और मनी इन द बैंक जीत चुके हैं। वह मेन रोस्टर के सबसे बेहतरीन हील में से एक हैं।
लैश्ले ने कॉर्बिन जैसे बेहतरीन फाइटर का सामना किया हैं। क्या लैश्ले, कॉर्बिन की तीव्रता का मुकाबला कर पायेंगे ? इस सवाल का जवाब हमें तब मिलेगा जब यह दोनों एक-दूसरे से टकराएंगे। हमारी तरह WWE यूनिवर्स इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रही होगी।
बॉबी लैश्ले बनाम केविन ओवंस
बॉबी लैश्ले और केविन ओवंस में बहुत सारी समानताएं हैं। इन दोनों WWE में वर्ल्ड चैंपियनशिप और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीती हुई है। लेकिन ओवंस और लैश्ले अभी तक एक-दूसरे के खिलाफ सिंगल्स मैच में नहीं भिड़े हैं।
इसीलिए इन दोनों के बीच का मैच का काफी रोमांचक होगा। यह दोनों अपनी दुश्मनी के दौरान एक-दूसरे पर हावी होने की हरसंभव कोशिश करेंगें जो एक शानदार कहानी को जन्म देगी।
बॉबी लैश्ली बनाम फिन बैलर
WWE को दो सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मर्स को एक-दूसरे पर दबादबा कायम करने के लिए लड़ते हुए देखना किसी सपने से कम नहीं होगा। यह दोनों WWE में वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत चुके हैं।
लैश्ले और बैलर फैन्स के बीच काफी लोकप्रिय है और इसीलिए यह मैच दुनिया भर के फैन्स के लिए एक ड्रीम मैच होगा।
बॉबी लैश्ले बनाम सैथ रॉलिंस
बॉबी लैश्ले जैसे सुपरस्टार को चैंपियनशिप का पीछा करना चाहिए। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस बनाम बॉबी लैश्ले एक ड्रीम मैच होगा।
इन दो विश्व-प्रसिद्ध एथलीटों को एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ते हुए देखना काफी दिलचस्प होगा। यह दोनों ने कभी भी एक-दूसरे से नहीं भिड़े हैं जो इस मैच को और खास बनाती हैं।
लेखक - राजश्रषि बनार्जी , अनुवादक - संजय दत्ता