5 ड्रीम मैचेज जो जिंदर महल के लिए रॉ पर हो सकते हैं
जिंदर महल इस समय के सबसे बड़े रैसलर हैं। उन्हें बाकी फेस रैसलर्स से ज़्यादा चीयर्स मिल रहे हैं। उन्होंने उस समय सबको चौंका दिया था जब रैंडीऑर्टन को हराकर उन्होंने WWE चैंपियनशिप जीती थी। रैसलमेनिया 34 पर उन्होंने यूनाइटेड यूनाइटेड स्टेटस चैंपियनशिप जीती थी।उन्होंने भले ही काफी रैसलर्स से लड़ाई कर रखी हो, लेकिन ये हैं वो5 रैसलर्स जिनसे वो अबतक नहीं लड़े हैं:
5 जिंदर महल बनाम इलायस
इलायस एक ऐसे रैसलर हैं जो अपने गिटार वाले गिमिक और इन-रिंग परफॉर्मेंस से फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं। वो जिस तरह से फैंस से वाक विद इलायस कहलवाते हैं, वो काबिल-ए-तारीफ है। इन्होने जॉन सीना तथा ब्रॉन स्ट्रोमैन सरीखे रैसलर्स को पटखनी दी हुई है।
वहीं दूसरी तरफ जिंदर एक ऐसे विलन का किरदार कर रहे हैं जिनमें अद्भुत क्षमता है। इन दोनों की काफी फैन फॉलोइंग है, और इनके बीच एक मैच ज़बरदस्त होगा।
1 / 5
NEXT
Advertisement