4 जिंदर महल बनाम डीन एम्ब्रोज़
जिंदर महल और डीन एम्ब्रोज़ पूर्व WWE और US चैंपियंस रहे हैं। जिंदर ने रोमन और सैथ के साथ तो लड़ाई की हुई है लेकिन उन्होंने शील्ड के तीसरे मेंबर डीन एम्ब्रोज़ से अबतक लड़ाई नहीं की है। क्या हो अगर डीन द्वारा चोट से वापसी करने पर उनका जिंदर के साथ एक फिउड करवाया जाए जो कि इन दोनों के लिए अच्छा रहेगा, क्योंकि डीन अपने प्रतिद्वंदियों से अच्छे परफॉरमेंस करवा पाते हैं।
Edited by Staff Editor