3 जिंदर महल बनाम बॉबी लैश्ले
बॉबी लैश्ले एक पूर्व वर्ल्ड चैंपियन हैं, और जिंदर महल की तरह यूनाइटेड स्टेटस चैंपियन भी। उन्होंने WWE के साथ साथ अन्य रैसलिंग प्रोमोशंस में भी काम किया है और यूएस आर्मी में भी काम किया है। वो MMA में भी सक्रिय रहे हैं। जिंदर और लैश्ले ने एकसाथ एक ही रिंग में कभी फिउड नहीं किया है और इस समय उनकी कहानियाँ जिनमें रोमन रेंस और सैमी जेन क्रमशः शामिल है, एकदम शिथिल सी हैं। अगर ये दोनों उन कहानियों की जगह एक दूसरे से लड़ें तो काफी आनंद आएगा।
Edited by Staff Editor