रोंडा राउजी ने आखिरकार WWE में अपना डेब्यू किया है, जिनके पास अपने पहले मैच के लिए कई सारे विकल्प हैं। रॉयल रंबल में उन्होंने एंट्री कर सबको चौंका दिया, लेकिन अब देखना होगा कि WWE उन्हें किस तरह से इस्तेमाल करती हैं। वहीं ये वो 5 रैंक हैं, जिनके साथ हम उन्हें लड़ते हुए देखना पसंद करेंगे।
1 नाया जैक्स
नाया जैक्स को विमेंस डिविजन में एक रियल फोर्स के रूप में बुक किया गया है। वहीं उन्हें रंबल मैच में भी कई सुपरस्टार्स द्वारा एक साथ एलिमिनेट किया गया था। दरअसल अगर जैक्स को सही तरीके से बुक किया गया, तो उनके लिए कोई स्पेशल ही आना चाहिए, जिसमें हमें लगता है कि रोंडा ही हैं उन्हें रिंग में बराबरी की टक्कर और बाहर कर सकती हैं। वहीं रौंडा को उस मैच में नाया को जूडो के जरिए हराते हुए देखना भी काफी दिलचस्पी होगा, जैसे रैसलमेनिया 20 में द बिग शो बनाम जॉन सीना का मैच हुआ था।
2 शायना बैजलर
MMA की पूर्व फाइटर और फोर हॉर्स विमेन टीममेट्स के बीच एक परफेक्ट मैच हो सकता है, जिसमें दोनों ही विमेन स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट में अपनी काबिलियत को दिखा सकती हैं। शायना को NXT में धमकाने के रूप में बुक किया गया था। वहीं द ‘क्वीन ऑफ स्पेड्स’ ने वाकई में अपने विरोधियों को बिल्कुल भी नहीं छोड़ा। दरअसल जब वो मेन रोस्टर में शामिल होंगी, तो वो अपनी पूर्व फ्रैंड राउजी के साथ लड़ने के लिए कदम रख सकती हैं। वहीं इन दोनों सुपरस्टार्स को रिंग में मैच को बेहतरीन बनाने के लिए और एक दूसरे को नुकसाम पहुंचाने में कोई भी दिक्कत नहीं है।
3 एलेक्सा ब्लिस
एलेक्सा ब्लिस मेन रोस्टर में एक रीयल अन्वेषक के रूप में आईं थी, जिसकी कई लोगों को उम्मीद नहीं थी। दरअसल वो पहली विमेन हैं, जिन्होंने रॉ और स्मैकडाउन दोनों के टाइटल हासिल किए हैं, जिसमें उन्होंने गोल्ड हासिल करने के लिए सभी को हराया। वहीं ये देखना काफी दिलचस्प होगा ब्लिस को रिंग में पूर्व UFC फाइटर द्वारा पुश किया गया। ब्लिस WWE की बेहतरीन टॉकर्स में से एक हैं, जिनके टीवी पर मैच के प्रोमो को देखना काफी दिलचस्पी होगा। इसके चलते ब्लिस UFC में रोंडा को शायद हरा भी सकती हैं।
4 असुका
असुका और रोंडा दोनों ही काफी बेहतरीन और कठोर फाइटर्स हैं, जिसके देख लगता है कि दोनों का काफी शानदार मुकाबला हो सकता है। दरअसल अगर ऐसा रहा, तो दोनों ही विमेंस का रैसलमेनिया में एक स्ट्रीक मैच हो सकता है। हालांकि ये मैच टीवी पर देखने लायक है, लेकिन फैंस को वाकई में नहीं पता था कि इन दोनों में से किसी एक विमेन को जीत हासिल नहीं होगी। इसके अलावा दोनों ही रैलर्स काफी बेहतरीन हैं, जिसके कारण मैच भी बेहद शानदार हो सकता है।
5 ट्रिश स्ट्रेटस
ट्रिश ने रॉयल रंबल में एक सरप्राइजिंग वापसी की, जिनका इन-रिंग वर्क बेहद शानदार है। वहीं उसी रात रोडा ने भी WWE में अपना डेब्यू किया। राउजी ने WWE की विमेंस सुपरस्टार्स की नई ब्रीड को रिप्रेसेंट किया है। ट्रिश ने हाल ही में साबित किया है कि वो अभी भी रिंग में जा सकती हैं। लेखक – डीन स्टाल्हम, अनुवादक – मोहिनी भदौरिया