2 शायना बैजलर
MMA की पूर्व फाइटर और फोर हॉर्स विमेन टीममेट्स के बीच एक परफेक्ट मैच हो सकता है, जिसमें दोनों ही विमेन स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट में अपनी काबिलियत को दिखा सकती हैं। शायना को NXT में धमकाने के रूप में बुक किया गया था। वहीं द ‘क्वीन ऑफ स्पेड्स’ ने वाकई में अपने विरोधियों को बिल्कुल भी नहीं छोड़ा। दरअसल जब वो मेन रोस्टर में शामिल होंगी, तो वो अपनी पूर्व फ्रैंड राउजी के साथ लड़ने के लिए कदम रख सकती हैं। वहीं इन दोनों सुपरस्टार्स को रिंग में मैच को बेहतरीन बनाने के लिए और एक दूसरे को नुकसाम पहुंचाने में कोई भी दिक्कत नहीं है।
Edited by Staff Editor