WWE में शिंस्के नाकामुरा ने शानदार डेब्यू किया। इस समय वो कंपनी के सबसे मूल्यवान संपत्ति है। स्मैकडाउन में डेब्यू के साथ ही उन्होंने वो सब हासिल किया जो किसी भी आम रैसलर का सपना होता है। हाल ही में उन्होंने रॉयल रम्बल 2018 जीतकर रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट पर WWE चैंपियनशिप की दावेदारी पेश की है।
लेकिन अभी भी शिंस्के नाकामुरा को काफी कुछ हासिल करना बाकी है। कई बड़े रैसलर्स के खिलाफ उनके मैचेस हो चुके हैं लेकिन फिर भी ऐसे कई रैसलर्स हैं जिनके खिलाफ उनका लड़ना बाकी है। मौजूदा लॉकर रूम में ही ऐसे स्टार्स मौजूद हैं जिनके खिलाफ दर्शक शिंस्के नाकामुरा को लड़ते देखना पसंद करेंगे।
ये रहे ऐसे 5 रैसलर्स जिनके खिलाफ शिंस्के नाकामुरा का ड्रीम मैच देखने मिलना चाहिए।
#5 बिग शो बनाम शिंस्के नाकामुरा
द बिग शो WWE के दिग्गज हैं और 90 के दशक से रैसलिंग जगत में अपना नाम बनाया है। इन दो दशकों में उन्होंने रैसलिंग जगत में अपना नाम बनाया है और प्रो रैसलिंग की दुनिया मे उन्हें महान रैसलर्स की सूची में गिना जाता है। WWE में उनके कई फिउड्स हुए हैं और इस दौरान उन्होंने कई ख़िताब अपने नाम किये हैं। लेकिन नए सुपरस्टार्स में से शिंस्के नाकामुरा से उनकी भिड़ंत होनी बाकी है।
वहीं दूसरी ओर शिंस्के नाकामुरा ने भी अपने छोटे से करियर में दुनिया भर के रैसलिंग प्रमोशन में नाम बनाया है। वो कई तकनीकी शॉट्स के मास्टर हैं लेकिन रैसलिंग के जाएंट से अबतक उनका सामना नहीं हुआ। दोनों के बीच एक वन ऑन वन मैच देखने दिलचस्प होगा।