#3 शिंस्के नाकामुरा बनाम शेमस
Ad
शेमस कई ख़िताब जीत चुके हैं और कई क्लासिक WWE मैचों का हिस्सा रहे हैं। रैसलिंग जगत में उन्होंने कई ख़िताब और अवार्ड्स भी जीतें हैं। आयरलैंड से वो पहले WWE चैंपियन हैं। इस तरह के बेहतरीन करियर प्रोफाइल के बावजूद भी उनकी भिड़ंत आजतक शिंस्के नाकामुरा से नहीं हुई।
वहीं दूसरी ओर शिंस्के भी स्मैकडाउन रोस्टर पर हैं और इसके पहले NXT में काम किया करते थे। दोनों के बीच फिउड देखने लायक होगी और इसमें दर्शक भी काफी दिलचस्पी लेंगे। इससे शो को भी काफी फायदा होगा और उनकी TRP भी बढ़ेगी। शेमस की हार्डकोर रैसलिंग और नाकामुरा के तकनीकी स्किल्स देखने लायक होगा।
Edited by Staff Editor