#2 शिंस्के नाकामुरा बनाम केन
Ad
रैसलिंग की दुनिया मे केन के नाम कई उपलब्धियां हैं और उनकी मदद से उन्होंने रैसलिंग जगत में अपना बड़ा नाम बनाया है। रॉ, स्मैकडाउन और ECW तीनों जगह नाम बनाया है।
वहीं शिंस्के नाकामुरा भी दुनिया भर के रैसलिंग प्रमोशन में नाम बना चुके हैं लेकिन उनका सामना कभी भी 'डीमन' केन से नहीं हुआ। दोनों का अबतक आमना-सामना नहीं हुआ। लेकिन इन दोनों की भिड़ंत खास होगी और दर्शकों को भी ये काफी पसंद आएगा।
Edited by Staff Editor