#1 शिंस्के नाकामुरा बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन
Ad
स्ट्रोमैन इस समय WWE के सबसे बड़े स्टार हैं और इस समय रॉ रोस्टर में उनकी लोकप्रियता सबसे ज्यादा है। उनका सामना करने कइयों के पसीने छुड़ा देता है। रॉ रोस्टर के अधिकतर स्टार्स से वो भिड़ चुके हैं जिसमें सभी टॉप स्टार्स शामिल हैं। लेकिन अबतक स्ट्रोमैन का सामना शिंस्के नाकामुरा से नहीं हुआ। स्ट्रोमैन के खिलाफ तेज़ी और लचीलेपन में नाकामुरा आगे हैं। रैसलिंग जगत में नाकामुरा के पास काफी अनुभव है और दोनों के मैचेस रोमांचक साबित होगी। लेखक: राजश्री बनर्जी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor