साल का एक बड़ा और रोमांचक इवेंट बस कुछ ही महीनों में आने वाला है और WWE यूनिवर्स पहले से इसके संभावित मैचों के बारे में सोचकर रोमांचित हो रहा है। इस इवेंट से जुड़ी हुई अफवाहें भी काफी पहले से ही इंटरनेट पर जंगल में लगी आग की तरह फैलनी शुरू हो गयी हैं और ऐसा इशारा कर रही हैं कि जैसे यह इतिहास का सबसे बेहतरीन समरस्लैम होने जा रहा है। समरस्लैम को जो स्पेशल बनाता है वह यह है कि अक्सर इसे गर्मियों के रैसलमेनिया के तौर पर तैयार किया जाता है। कभी कभी तो यह रैसलमेनिया को भी पीछे छोड़ देता है। दो साल पहले हमें इसमें ब्रोक लैसनर और अंडरटेकर के बीच एक रीमैच देखने को मिला था जिसे रेसलमेनिया के लिए बहुत बड़ा माना गया था। इस प्रकार यह इवेंट अब बहुत बड़ा बन चुका है और इस समय रोस्टर पर मौजूद टैलेंट को देखते हुए हम बहुत सारे संभावित ड्रीम मैचों के बारे में सोच सकते हैं। आइये ऐसे ही समरस्लैम में हो सकने वाले 5 ड्रीम मैचों के बारे में जानते हैं -
# 5 केविन ओवन्स बनाम सैमी ज़ेन
पुराने दो बेस्ट फ्रेंड अब एक दूसरे के कट्टर दुश्मन बन चुके हैं। जब भी ये दोनों एक साथ रिंग में उतरे हैं इन्होंने रोमांच की कोई कमी नहीं छोड़ी। दोनों की कमेस्ट्री शानदार है। ये दोनों कैनेडियन सुपरस्टार ने हर बार रैसलिंग करने के साथ ही अपने आयाम को और ऊंचा करते चले जा रहे हैं और इस समय समरस्लैम इन दोनों को एक साथ इसे दिखाने के लिए एक अच्छा मंच साबित हो सकता है। इन दोनों ने हालांकि इससे पहले भी पीपीवी शो पर रैसलिंग की है लेकिन समरस्लैम की भीड़ के सामने मुकाबला करने की बात कुछ और ही है। साल के इस दूसरे सबसे बड़ा इवेंट को उस प्रकार की मीडिया कवरेज मिलती है जो किसी और पीपीवी शो को नहीं मिलती और इसलिए यह रैसलरों को चमकने का सबसे अच्छा मौका भी देता है। जेन और ओवेंस इस समय एक ही ब्रांड पर हैं और इन दोनों के बीच का ऐतिहासिक मुकाबला कभी भी देखने को मिल सकता है। # 4 जॉन सीना बनाम बैरन कॉर्बिन रैसलमेनिया 32 में 100000 की भीड़ का ध्यान खींचने के बाद से लोन वुल्फ, लगातार लहर पैदा करता जा रहा है। इसके बाद से ही लगभग हर एपिसोड में जेबीएल हमें यह बता रहे हैं कि, वे भविष्य के वर्ल्ड चैंपियन हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि अभी तक कॉर्बिन उस ऊंचाई तक पहुंचते नहीं दिख रहे। हालांकि उनका 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन के साथ समरस्लैम में एक अच्छा मुकाबला उन्हें तुरंत ही उस ऊंचाई पर पहुंचा देगा। यह टाइटल नहीं होता जो आदमी को बनाता है, यह आदमी होता है जो टाइटल को बनाता था और कोर्बिन को वर्ल्ड चैंपियन के स्तर का परफॉरमर बनने के लिए जरूरी है कि वो कुछ करिश्माई करें। और यकीन मानिये जॉन सीना को हराने से ज्यादा कुछ और बेहतर हो ही नहीं सकता। यह ध्यान रखना होगा कि कोर्बिन शुरुआत में मनी इन द बैंक जीतने के फेवरेट हैं और अगर वो ब्रीफकेस थामे हुए जॉन सीना का सामना करेंगे तो स्थिति और भी दिलचस्प हो जाएगी। हम सभी जानते हैं कि जॉन सीना का समरस्लैम में असाधारण हारों की एक पूरी स्ट्रीक है, तो क्यों न इसका एक स्टार को आगे बढ़ाने में प्रयोग किया जाए और दुनिया को लोन वुल्फ के मुख्य मंच पर आने की सूचना दी जाये। # 3 रोमन रेंस बनाम समोआ जो समोआ जो की नसों में भी समोआ खून दौड़ रहा है इसलिए दो समोआ के बीच यह एक ऐतिहासिक मुकाबला साबित हो सकता है। रॉ पर अपने पहले ही मैच में समोआ जो ने बिग डॉग को पिन डाउन कर दिया था। रेंस को पिन डाउन होते बहुत कंम देखा गया है और अब वे समोआ जो से अपने रीमैच के लिए वापस आ रहे हैं, यह रीमैच निश्चित रूप से समरस्लैम पर ही होना चाहिए। समर स्लैम इन दो मेन इवेंटर समोअनों के बीच मुकाबले का एकदम सही मंच है जिसके बाद यह तय हो जायेगा कि मंडे नाईट रॉ का टॉप समोआ कौन है। कोई शक है ही नहीं कि दोनों की क्षमताओं को देखते हुए यह मैच शारीरिक क्षमता वाला, हार्ड हिटिंग और एथीलेटिक मैच होगा। # 2 एजे स्टाइल्स बनाम शिंस्के नाकामुरा इन दोनों ने जापान में श्रेष्ठता की परिभाषा को दोबारा लिखा था। ये दोनों वास्तव में WWE की एक बड़ी लीग में मुकाबला करने के लिए ही बने हैं। अगर उन्हें इसे करने का मौका दिया जाता है तो किसी को भी शक नहीं होगा कि वे समरस्लैम में हुए अब तक के सबसे बेहतरीन, रोमांचक और शानदार मुकाबलों में से एक को देखने जा रहे हैं। अगर एजे, जॉन सीना के साथ एक 5 स्टार मुकाबला लड़ सकते हैं तो जरा सोचिये कि अपने वास्तविक साथी के साथ वे क्या कमाल करके दिखा देंगे। # 1 फिन बैलर बनाम ब्रॉक लैसनर कुछ हफ़्तों पहले रॉ पर इस डिमोन ने कहा था कि उन्होंने अपनी आंखें यूनिवर्सल चैंपियनशिप टाइटल पर जमाई हुई हैं। ब्रॉक लैसनर अब तक के सबसे विध्वंशक हैवीवेट चैंपियन में से एक हैं इसलिए इन दोनों के बीच मुकाबला WWE यूनिवर्स को रोमांचित कर सकने में पूरी तरह से सक्षम है। एक ऐसे रैसलर जिसने दो हफ़्तों के अंदर ही सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस दोनों को पिन डाउन किया है, के रूप में फिन बैलर का नाम WWE यूनिवर्स के बीच चमक उठा है। शारीरिक आकार के बावजूद अब फैंस को इस बात पर पूरा भरोसा हो चुका है कि यह आयरिशमैन किसी को भी हरा सकता है।