रैसलमेनिया 32 में 100000 की भीड़ का ध्यान खींचने के बाद से लोन वुल्फ, लगातार लहर पैदा करता जा रहा है। इसके बाद से ही लगभग हर एपिसोड में जेबीएल हमें यह बता रहे हैं कि, वे भविष्य के वर्ल्ड चैंपियन हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि अभी तक कॉर्बिन उस ऊंचाई तक पहुंचते नहीं दिख रहे। हालांकि उनका 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन के साथ समरस्लैम में एक अच्छा मुकाबला उन्हें तुरंत ही उस ऊंचाई पर पहुंचा देगा। यह टाइटल नहीं होता जो आदमी को बनाता है, यह आदमी होता है जो टाइटल को बनाता था और कोर्बिन को वर्ल्ड चैंपियन के स्तर का परफॉरमर बनने के लिए जरूरी है कि वो कुछ करिश्माई करें। और यकीन मानिये जॉन सीना को हराने से ज्यादा कुछ और बेहतर हो ही नहीं सकता। यह ध्यान रखना होगा कि कोर्बिन शुरुआत में मनी इन द बैंक जीतने के फेवरेट हैं और अगर वो ब्रीफकेस थामे हुए जॉन सीना का सामना करेंगे तो स्थिति और भी दिलचस्प हो जाएगी। हम सभी जानते हैं कि जॉन सीना का समरस्लैम में असाधारण हारों की एक पूरी स्ट्रीक है, तो क्यों न इसका एक स्टार को आगे बढ़ाने में प्रयोग किया जाए और दुनिया को लोन वुल्फ के मुख्य मंच पर आने की सूचना दी जाये।