समोआ जो की नसों में भी समोआ खून दौड़ रहा है इसलिए दो समोआ के बीच यह एक ऐतिहासिक मुकाबला साबित हो सकता है। रॉ पर अपने पहले ही मैच में समोआ जो ने बिग डॉग को पिन डाउन कर दिया था। रेंस को पिन डाउन होते बहुत कंम देखा गया है और अब वे समोआ जो से अपने रीमैच के लिए वापस आ रहे हैं, यह रीमैच निश्चित रूप से समरस्लैम पर ही होना चाहिए। समर स्लैम इन दो मेन इवेंटर समोअनों के बीच मुकाबले का एकदम सही मंच है जिसके बाद यह तय हो जायेगा कि मंडे नाईट रॉ का टॉप समोआ कौन है। कोई शक है ही नहीं कि दोनों की क्षमताओं को देखते हुए यह मैच शारीरिक क्षमता वाला, हार्ड हिटिंग और एथीलेटिक मैच होगा।
Edited by Staff Editor